परीक्षार्थियों ने पेपर सरल बताया पर कुछ को गणित के सवालों ने उलझाया

टीईटी की पहली पाली में सघन तलाशी के बाद छात्र-छात्राओं को मिला केंद्र में प्रवेश।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:58 PM (IST)
परीक्षार्थियों ने पेपर सरल बताया पर कुछ को गणित के सवालों ने उलझाया
परीक्षार्थियों ने पेपर सरल बताया पर कुछ को गणित के सवालों ने उलझाया
कानपुर, जागरण संवाददाता। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सुबह की पाली में हुई प्राथमिक स्तर की परीक्षा में जहां अधिकांश परीक्षार्थियों को पेपर सरल लगा तो कुछ को गणित के सवाल कठिन लगे।
सुबह 10 बजे से शुरू हुई इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को 9.30 बजे से सघन तलाशी के बाद प्रवेश मिला। नवाबगंज स्थित सरयू नारायण बाल विद्यालय में तलाशी के दौरान परीक्षार्थियों की हाथ वाली घड़ी तक उतरवा दी गई। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि उन्होंने जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसएन सेन बालिका विद्यालय समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कहीं किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। सभी 64 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई।
तीन बजे से शुरू हुई जूनियर स्तर की परीक्षा
जनपद में दूसरी पाली की जूनियर स्तर की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से शुरू हो गई है। 37 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 24 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात किया गए हैं। साथ ही 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा करा रहे हैं। 
chat bot
आपका साथी