हमीरपुर में डंपर की टक्कर से स्कार्पियो सवार पांच घायल, कानपुर ले जाते समय एक की मौत

बेरी गांव निवासी 45 वर्षीय गिरधारीलाल की 21 वर्षीय बेटी रिया ने मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गई। जिस पर आनन फानन रिया के स्वजन उसे अस्पताल ले जाने को दौड़ पड़े।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:40 PM (IST)
हमीरपुर में डंपर की टक्कर से स्कार्पियो सवार पांच घायल, कानपुर ले जाते समय एक की मौत
कुरारा के बेरी गांव में घायल स्कार्पियो सवारों का जिला अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक।

हमीरपुर, जेएनएन। कुरारा थानाक्षेत्र के बेरी गांव के पास जहरीला पदार्थ खाने से अचेत हुई युवती को अस्पताल ला रही स्कार्पियो में तेज रफ्तार डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में स्कार्पियो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। जहां तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें चिकित्सकों ने कानपुर के एलएलआर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसमें एक की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

यह है पूरा मामला:  बेरी गांव निवासी 45 वर्षीय गिरधारीलाल की 21 वर्षीय बेटी रिया ने मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गई। जिस पर आनन फानन रिया के पिता गिरधारी लाल अपनी 43 वर्षीय पत्नी रुकमिन व गांव के 22 वर्षीय सचिन यादव, 21 वर्षीय राहुल रैकवार व 35 वर्षीय दिलीप खान उर्फ दिलशाद के साथ स्कार्पियो से उसे सदर अस्पताल ला रहे थे। जैसे ही वह कुरारा मार्ग में गांव से कुछ दूर ही चले थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कार्पियों में टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण उन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां गिरधारीलाल, दिलीप व रिया की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें गिरधारीलाल व दिलीप को कानपुर ले जा रहे थे। रास्ते में दिलीप ने दम तोड़ दिया। जिसे स्वजन वापस ले अस्पताल मर्च्युरी ले आए। वहीं रिया को स्वजन कानपुर नहीं ले गए। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। 

chat bot
आपका साथी