महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ सामूहिक विवाह व मना उत्सव

मोतीझील स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका में गूंजे मंगल गीत।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:26 PM (IST)
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ सामूहिक विवाह व मना उत्सव
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ सामूहिक विवाह व मना उत्सव

आयोजन ------

- मोतीझील स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका में गूंजे मंगल गीत

- जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बेटियों को दिए गए उपहार

सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

- मर्चेंट चैंबर हाल में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने की शिरकत

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक विवाह व महर्षि का जयंती उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। वैदिक रीति-रिवाज से बेटियों का कन्या दान किया गया। इस अवसर पर मर्चेंट चैंबर हाल सिविल लाइंस में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महर्षि द्वारा रचित महान ग्रंथ रामायण ने संसार को समरसता का पाठ पढ़ाया। उनकी रचना में श्रीराम के चरित्र का सुंदर व आदर्श चित्रण किया गया है। उन्होंने कोरोना काल में समाजहित व योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले डाक्टर, समाजसेवी को प्रमाण पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, डा. राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

दूसरी ओर वाल्मीकि विकास परिषद द्वारा नानाराव पार्क फूलबाग में दो बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया। परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर लक्ष्मी का रमेश और मान्सी का कबीर संग विवाह कराया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, एससीएसटी आयोग के सदस्य किशन लाल सुदर्शन, संरक्षक दया कुमार, ज्ञान कुमार, धीरज वाल्मीकि, सुशील शेखा, हरी बाबू, महेश हठी व सुरेश गहरवार आदि उपस्थित रहे।

---------

सामूहिक विवाह में गूंजे मंगल गीत

महर्षि वाल्मीकि जी जन्म उत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा 24 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह का कार्यक्रम मोतीझील स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में नव विवाहिताओं को राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आशीष व उपहार दिए।

------------

40 जोड़ों ने लिए सात फेरे

सर्व समाज से अंजू गौतम ने शीश, अर्चना ने अनिल वर्मा, अंजनी ने कृष्ण, अनीता ने गुड्डू, महिमा ने अजय, सिमरन ने राहुल गौतम, राधिका ने अजय, मुस्कान ने आकाश सिंह सहित 40 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लिए। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सोहेल अंसारी, अमिताभ बाजपेई, एमएलसी सलिल विश्नोई, मेला कमेटी के श्रीप्रकाश हजारिया, विनोद कुमार, मुन्ना हजारिया संग कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी