कानपुर देहात ट्रेन हादसे का असर बरकरार, उड़ीसा संपर्क क्रांति समेत नौ ट्रेनें आज निरस्त

कानपुर देहात में नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अंबियापुर और रूरा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के वैगन पलटने से ट्रैक उखड़ने से ट्रेन संचालन बंद हो गया था। 20 घंटे बाद ट्रैक सुचारु कर लिया गया है लेकिन अभी कई ट्रेनें प्रभावित हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:59 AM (IST)
कानपुर देहात ट्रेन हादसे का असर बरकरार, उड़ीसा संपर्क क्रांति समेत नौ ट्रेनें आज निरस्त
कानपुर देहात में हादसे के बाद ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर।

कानपुर, जेएनएन। नई दिल्ली हावड़ा रूट पर कानपुर देहात में अंबियापुर और रूरा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के वैगन पलटने से उखड़े ट्रैक को दुरुस्त करके ट्रेन संचालन भले ही 20 घंटे में शुरू हो गया है लेकिन अभी रेल यातायात सामान्य नहीं हो सका है। दूसरे और तीसरे दिन भी ट्रेन संचालन पर हादसे का असर छाया हुआ है। रेलवे ने उड़ीसा संपर्क क्रांति समेत नौ ट्रेनें रविवार को निरस्त कर दीं हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले समय पर चलाया जाएगा। साथ ही जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था, उनमें भी करीब सौ ट्रेनें तीन से चार घंटा देरी से अपने गंतव्य को पहुंची। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक दो दिन में ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने लगेंगी।

बदले समय पर चलेगी राजधानी : ट्रेन संख्या 02825 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को सुबह 10:35 बजे के स्थान पर दोपहर दो बजे भुवनेश्वर से चलायी जाएगी

मूल स्टेशन से नहीं चलेंगी यह ट्रेनें

-ट्रेन संख्या 02819 उड़ीसा संपर्क क्रांति

-ट्रेन संख्या 01819-1820 बीना एक्सप्रेस

-ट्रेन संख्या 01811-01812 झांसी इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 04191-04192 कानपुर सेंट्रल फफूंद इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 04187-04188 कानपुर टूंडला मेमू

chat bot
आपका साथी