जानिए कौन हैं देहरादून में गिरफ्तार किए गए मानवेंद्र स्वरूप, दो बार लड़ चुके हैं स्नातक एमएलसी का चुनाव Kanpur News

एमएलसी रहे हैं मानवेंद्र के दादा वीरेंद्र स्वरूप व पिता जगेंद्र स्वरूप दो बार कानपुर आई थी एसआइटी लेकिन नहीं हो पाई थी मुलाकात।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:57 AM (IST)
जानिए कौन हैं देहरादून में गिरफ्तार किए गए मानवेंद्र स्वरूप, दो बार लड़ चुके हैं स्नातक एमएलसी का चुनाव Kanpur News
जानिए कौन हैं देहरादून में गिरफ्तार किए गए मानवेंद्र स्वरूप, दो बार लड़ चुके हैं स्नातक एमएलसी का चुनाव Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। देहरादून में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए गए मानवेंद्र स्वरूप दयानंद वूमेन ट्रेनिंग कॉलेज व उन्नाव के डीएसएन डिग्र्री कॉलेज के प्रबंधक हैं। देहरादून में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसआइटी दो बार कानपुर आ चुकी है लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी।

पिता के निधन के बाद लड़े थे चुनाव

मानवेंद्र स्वरूप राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं। उनके पिता जगेंद्र स्वरूप 1980 से 2015 और बाबा वीरेंद्र स्वरूप 1956 से 1980 तक एमएलसी रहे हैं। पिता जगेंद्र स्वरूप के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर वर्ष 2015 में हुए उपचुनाव में मानवेंद्र स्वरूप पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी अरुण पाठक से हार गए थे। वह दोबारा भी चुनाव लड़े लेकिन फिर हार गए। गुरुवार को जब मानवेंद्र को देहरादून में गिरफ्तार किए जाने की सूचना आई तो उनके परिचित व करीबी स्तब्ध रह गए। किसी को भी इन आरोपों पर विश्वास नहीं हुआ। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक देहरादून से एसआइटी की टीम कानपुर दो बार आई लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई। कोर्ट की सख्ती के बाद वे एसआइटी के समक्ष पेश हुए और अब उन्हें गिरफ्तार किया गया।

इन शिक्षा संस्थानों से जुड़े हैं मानवेंद्र

देहरादून में डीएवी, डीबीएस व एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, कानपुर में एलटी कॉलेज, दयानंद विधि महाविद्यालय, दयानंद प्रशिक्षण महाविद्यालय व दयानंद सुभाष नेशनल कॉलेज उन्नाव

chat bot
आपका साथी