पूछताछ के लिए चौकी गए अधेड़ की घर लौटने पर मौत, पुलिस कर्मियों पर जहर खिलाने का आरोप

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव चौकी के सामने रखकर कंचौसी लहरापुर रोड पर लगाया जाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 03:56 PM (IST)
पूछताछ के लिए चौकी गए अधेड़ की घर लौटने पर मौत, पुलिस कर्मियों पर जहर खिलाने का आरोप
पूछताछ के लिए चौकी गए अधेड़ की घर लौटने पर मौत, पुलिस कर्मियों पर जहर खिलाने का आरोप

जेएनएन, कानपुर : सोमवार सुबह कानपुर देहात के कंचौसी कस्बे में पूछताछ के लिए चौकी गए अधेड़ की घर लौटने पर हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर में ही उनकी सांसें थम गई। इससे गुस्साये परिजनो ने पुलिस पर उत्पीड़न व चौकी मे जहर खिलाने का आरोप लगा शव को चौकी के सामने कंचौसी लहरापुर रोड पर रख कर जाम लगा दिया ।

कंचौसी के बान बाजार निवासी एक व्यक्ति ने वहीं के प्रभाकर पोरवाल (55) पुत्री के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा चार दिनो पूर्व की कंचौसी चौकी में शिकायत की थी। सोमवार सुबह पांच बजे कंचौसी पुलिस प्रभाकर को चौकी ले आई थी। पूछताछ के बाद जब सुबह छह बजे प्रभाकर घर पहुंचे तो उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे, इसी बीच उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र अनुभव राज व पुत्रियों नेत्रा व एकता ने ग्रामीणो के साथ चौकी के सामने शव रख कर कंचौसी लहरापुर रोड जाम कर दिया। हंगामा शुरू होने पर पुलिस कर्मी खिसकने लगे तो लोगो ने उन्हे पकड़ने के लिए पीछा किया परंतु चौकी प्रभारी निकल गए। सूचना पर एसओ मंगलपुर तुलसीराम पाडेय, सीओ डेरापुर तेज बहादुर सिह ,सीओ सिकंदरा आर के मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शात करने का प्रयास किया परंतु परिजन पुलिस कर्मियो पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बेटे अनुभव राज का कहना है की चाचा ने जमीनी विवाद के कारण पिता के खिलाफ फर्जी शिकायत करवाई थी और बाद मे कंचौसी पुलिस के साथ मिलकर उत्पीड़न करा रहे थे। दबाव बनाकर चौकी के सिपाही दो लाख की माग कर रहे थे। रविवार की शाम एक लाख रुपया पुलिस ने ले भी लिया था। सोमवार की सुबह पिता को पकड़ लाए थे और चौकी मे ही जहर खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई। एएसपी ने दोषियो पर कार्रवाई का भरोसा दिया तब परिजन शव को उठाने के लिए राजी हुए।

chat bot
आपका साथी