सूचना मिलते ही बनवाएं फाल्ट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

केस्को एमडी ने विश्व बैंक बर्रा व ई ब्लाक गुजैनी सबस्टेशनों का निरक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:28 AM (IST)
सूचना मिलते ही बनवाएं फाल्ट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सूचना मिलते ही बनवाएं फाल्ट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जागरण संवाददाता, कानपुर: केस्को एमडी ने विश्व बैंक बर्रा व ई ब्लाक गुजैनी सबस्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबस्टेशनों के रजिस्टर जांचे। फाल्ट, आपूर्ति आदि की रजिस्टर में दर्ज अधूरी जानकारी पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि फाल्ट की सूचना मिलने पर उसे तुरंत बनवाएं। बारिश में उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि बारिश का मौसम चल रहा है, फाल्ट होने पर उनको बनवाने के लिए गैंग को भेजें। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी ध्यान दिया जाए। समय से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएं। निरीक्षण के दौरान पीए टेक्निकल ललित कृष्णा व अन्य अधिकारी रहे। वहीं केस्को निदेशक तकनीकी संजय श्रीवास्तव व मुख्य अभियंता संजय अग्रवाल ने अहिरवां एवं गुजैनी सबस्टेशनों का तकनीकी आडिट किया। सहायक अभियंता व अवर अभियंता को कमियां दूर करने के निर्देश दिए। बारिश में बिजली संकट बना मुसीबत, उमस से बुराहाल

जागरण संवाददाता, कानपुर: बारिश में फाल्ट व शटडाउन से विद्युत उपभोक्ताआ बेहद परेशान रहे। लोड कम होने के बाद भी कई क्षेत्रों में घंटों के लिए बिजली गुल रही।जिसके चलते पानी का संकट भी बना रहा। उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा। बारिश में फीडर ब्रेकडाउन होने, शटडाउन होने, फीडर ट्रिप होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 33 सबस्टेशनों से जुड़े 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को घंटों बिजली नहीं मिल सकी।

फीडर ब्रेकडाउन होने से कृष्णानगर में दो घंटे आपूर्ति बाधित रही। फाल्ट से तलाक महल, कर्नलगंज, कायस्थाना रोड, बेकनगंज आदि इलाकों में पांच घंटें बिजली गुल रही। बिजली न आने से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। फीडर ब्रेकडाउन होने से लाजपत नगर में बिजली का संकट बना रहा। श्याम नगर में भी यही हाल रहे। फीडर ब्रेकडाउन होने से किदवई नगर, बाबूपुरवा, बगाही, बेगमपुरवा, चालीस दुकान आदि इलाकों में चार घंटे बिजली गुल रही। सिविल लाइंस में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। हरबंश में भी बिजली संकट बना रहा। गुजैनी में फाल्ट की वजह से छह घंटे लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। फीडर ब्रेकडाउन होने से ग्वालटोली, रिगरोड, पांडुनगर, विजय नगर, इफ्तेखाराबाद, कृष्णानगर,नई सड़क, शिवनगर, कृष्णापुरम, लाजपतनगर, केडीए कालोनी, गंगा विहार, जाजमऊ, पोखरपुर, शुतरखाना, चौक, सर्राफा रोशन नगर, बर्रा-2, केशवपुरम, गांधीग्राम, आजादनगर, खपरा मोहाल, हैरिसगंज, शांतिनगर, फेथफुल गंज, टैगोर रोड, रतनपुर, गोविद नगर, जरीब चौकी, सीसामऊ आदि इलाकों में घंटों बिजली संकट बना रहा।

chat bot
आपका साथी