धरने पर बैठे महामंडलेश्वर, गंगा प्रहरी बोले-दूषित जल में नहाने से हो रही खुजली की समस्या

बिठूर में गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए नारायण धाम लक्ष्मण घाट पर धरना शुरू किया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:50 PM (IST)
धरने पर बैठे महामंडलेश्वर, गंगा प्रहरी बोले-दूषित जल में नहाने से हो रही खुजली की समस्या
धरने पर बैठे महामंडलेश्वर, गंगा प्रहरी बोले-दूषित जल में नहाने से हो रही खुजली की समस्या

कानपुर, जेएनएन। गंगा की निर्मलता व अविरलता की मांग को लेकर बिठूर के नारायण धाम लक्ष्मण घाट पर महामंडलेश्वर जितेंद्र दास और गंगा प्रहरी रामजी त्रिपाठी ने धरना दिया। प्रदूषण बोर्ड पर गंगा की निर्मलता को लेकर सरकार को झूठी रिपोर्ट सौंपने का आरोप लगाया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।

मां गंगा प्रदूषण मुक्त अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पंडित रामजी त्रिपाठी ने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए कोई खास प्रयास नहीं हो रहा है। गंगा जल में नहाने पर खुजली की समस्या हो रही है। गंगा को प्रदूषित करने वालों को जेल भेजा जाएगा। गंगा जल प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए। गंगा में गिर रही काली नदी व रामगंगा नदी का हजारों क्यूसेक गंदा पानी जल्द से जल्द रोका जाए।

महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने कहा कि गंगा को प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मंडलायुक्त को बुधवार को ज्ञापन दिया जाएगा। उनके साथ ज्ञानेंद्र शुक्ला, अजय कुमार मिश्रा, डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, राकेश शर्मा, राजू बाबा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी