बांदा जेल में माफिया मुख्तार से पत्नी ने की मुलाकात, सीसीटीवी की निगरानी में करीब 35 मिनट हुई बातचीत

पंजाब की रूप नगर जेल से पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को छह अप्रैल को बांदा मंडल कारागार भेजा गया था। उसके यहां आने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जेल सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रविवार को पत्नी अफशां ने मुलाकात की।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:05 AM (IST)
बांदा जेल में माफिया मुख्तार से पत्नी ने की मुलाकात, सीसीटीवी की निगरानी में करीब 35 मिनट हुई बातचीत
मुख्तार अंसारी की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

बांदा, जेएनएन। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से उसकी पत्नी ने मुलाकात की। मुख्तार की पत्नी ने जहां स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर हालचाल पूछा वहीं माफिया ने मुकदमों व अन्य स्वजन की जानकारी ली। 

 पंजाब की रूप नगर जेल से पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को छह अप्रैल को बांदा मंडल कारागार भेजा गया था। उसके यहां आने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जेल सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रविवार को पत्नी अफशां ने माफिया से करीब 35 मिनट मुलाकात की है। इस बीच उनके कुछ सहयोगी जेल के बाहर खड़े रहे। माफिया ने पत्नी से चल रहे अलग-अलग मुकदमों की पैरवी आदि के संबंध में बातचीत की है। जेल अधीक्षक अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट देखकर ही बंदियों-कैदियों से मुलाकात कराई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी