UP के हमीरपुर में किशोरी को बनाया हवस का शिकार, हालत बिगड़ने से मौत; पिता को बंधक बना ले गए
हमीरपुर जनपद में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात युवकों ने घटना को अंजाम दिया और आहट लगने पर पिता ने शोर मचाया तो आरोपितों ने किशोरी के पिता के साथ मारपीट की और उसे बंधक बनाकर ले गये।
कानपुर, जेएनएन। हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घर के बाहर सो रहे पिता को आहट लगने पर आरोपितों व पीड़िता के पिता के साथ हाथापाई हुई। आरोपितों ने पिता के साथ मारपीट की और सफेद कार से आए युवक पिता का अपहरण कर उसे अपने साथ बांदा ले गए।
यह घटना सोमवार शाम की है। इसके बाद मंगलवार की शाम इसे बांदा के देहरा गांव में छोड़ दिया। जैसे तैसे वह घर पहुंचा तो बेटी दर्द से तड़प रही थी। वहीं पिता ने स्थानीय झोलाछाप से उसका उपचार कराया लेकिन किशोरी की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद बुधवार सुबह किशोरी की तबीयत और बिगड़ने पर वह बेटी को लेकर मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सीओ सौम्य पांडेय ने बताया मृतका के पिता द्वारा उसकी बेटी से दुष्कर्म की बात कही गई है। जिसके कारण हालत बिगडऩे से मौत होना बताया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट होगा।