उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक उठाने गई क्रेन भी पलटी, चार घंटे तक जाम से जूझे लोग

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे लखनऊ से कानपुर जा रहा एक खाली ट्रक पक्षी विहार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हाईवे एक ओर जाम हो गया और वाहन दूसरी लेन से जाने लगे। पक्षी विहार से टोल प्लाजा तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST)
उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक उठाने गई क्रेन भी पलटी, चार घंटे तक जाम से जूझे लोग
नवाबगंज टोल प्लाजा के पास लखनऊ-से कानपुर जाने वाली लेन पर जाम लगने से लगी वाहनों के कतार।

उन्नाव, जेएनएन। लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित नवाबगंज पक्षी विहार के पास गुरुवार सुबह एक ट्रक पलट गया, जिसे हटाने गई टोल प्लाजा की क्रेन भी पलट गई। फिर क्या था, सुबह आठ बजे लगा जाम चार घंटे बाद दोपहर 12 बजे खुला। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कानपुर से आने की सूचना मिली तो टोल प्लाजा के पास पुलिस सक्रिय हुई और दूसरी ओर से जा रहे वाहनों को रोका गया। अखिलेश के निकलने के बाद ट्रक हटाकर जान खुलवाया गया।

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे लखनऊ से कानपुर जा रहा एक खाली ट्रक पक्षी विहार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाईवे एक ओर जाम हो गया और वाहन दूसरी लेन से जाने लगे। पक्षी विहार से टोल प्लाजा तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम होने से वाहनों को दूसरी लेन से निकालकर पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कानपुर से लखनऊ जा रहे हैं। इस पर कानपुर से लखनऊ की लेन को चालू रखा गया और टोल प्लाजा के बाद दूसरी ओर से वाहन नहीं जाने दिए गए। करीब साढ़े 11 बजे पूर्व सीएम अखिलेश के निकलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस ने दूसरी क्रेन मंगाकर ट्रक हटवाया, जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे जाम खुल सका। चौकी इंचार्ज प्रेम नारायन ने बताया कि पलटे ट्रक को हटाने गई टोल प्लाजा की क्रेन भी पलट गई थी, जिससे एक निजी क्रेन मंगवाकर जाम खुलवाया गया।

chat bot
आपका साथी