जालौन में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 19 लाख रुपये की लूट

माधौगढ़ थाना क्षेत्र में मिहोना मार्ग पर मध्य प्रदेश की सीमा पर अंकुर फिलिंग स्टेशन है। गुरुवार को दोपहर मैनेजर दीपक कुमार डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री के 19 लाख रुपये बैग में डालकर बाइक से बैंक जा रहा था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:52 PM (IST)
जालौन में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 19 लाख रुपये की लूट
पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

उरई, जेएनएन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के समीप  गुरुवार को दोपहर एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से कार सवार बदमाशों ने 19 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गई।।मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस  मौके पर पहुंची है।  

माधौगढ़ थाना क्षेत्र में मिहोना मार्ग पर मध्य प्रदेश की सीमा पर अंकुर फिलिंग स्टेशन है। गुरुवार को दोपहर मैनेजर  दीपक कुमार डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री के 19 लाख रुपये बैग में डालकर  बाइक से बैंक जा रहा था। यह रुपये उसे माधौगढ़ के स्टेट बैंक में जमा करने थे। जैसे ही  मैनेजर  गोपालपुरा के समीप पहुंचा वैसे ही कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार दी।  इससे मैनेजर दीपक  सड़क पर गिर गया । वह संभलता इसी दौरान दो लोग कार से उतरे एक ने दीपक के ऊपर तमंचा लगा दिया और नोटों से भरा बैग लूट लिया। बदमाश लूट करने के बाद कार से भिंड की तरफ भागे हैं। लूट का शिकार दीपक ने राहगीरों की मदद से पुलिस को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई । उरई भिंड मार्ग पर जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसपी रवि कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही जिले की सीमाओं में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएं।

chat bot
आपका साथी