फर्रुखाबाद में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर पर चोरों ने बोला धावा, नौकर को बंधक बना ले गए नकदी जेवर

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बढ़पुर ब्लाक परिसर में तहसील सदर के अधिवक्ता मंजेश कटियार का आवास है। उनकी पत्नी साधना कटियार लोहिया अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं। सुबह मंजेश तहसील व साधना लोहिया अस्पताल में ड्यूटी करने चली गईं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:30 PM (IST)
फर्रुखाबाद में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर पर चोरों ने बोला धावा, नौकर को बंधक बना ले गए नकदी जेवर
अधिवक्ता के घर लूटपाट के बाद खुली पड़ी अलमारी।

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। शहर के सर्वाधिक व्यस्त फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर बढ़पुर ब्लाक परिसर स्थित अधिवक्ता के मकान में तीन बदमाशों ने सोमवार दोपहर धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर नौकर को बंधक बना लिया। अलमारी खोलकर 1.15 लाख रुपये व चेन लूट ले गए। बदमाश दूसरी अलमारी का लाकर नहीं खोल सके, जिससे अन्य जेवर बच गया। अधिवक्ता सपा नेता महेंद्र कटियार व पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार के छोटे भाई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी ने फोर्स के साथ मौके पर जांच की। 

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बढ़पुर ब्लाक परिसर में तहसील सदर के अधिवक्ता मंजेश कटियार का आवास है। उनकी पत्नी साधना कटियार लोहिया अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं। सुबह मंजेश तहसील व साधना लोहिया अस्पताल में ड्यूटी करने चली गईं। गांव मसेनी निवासी 14 वर्षीय कर्मचारी धनराज शंखवार उनके घर पर ही रह रहा है। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे धनराज ने पोंछा लगाने के लिए बाल्टी उठाई, तभी अंगोछे से मुंह बांधे दो युवक उसके पास आए और तमंचा अड़ाकर चुप रहने की हिदायत दी। वह धनराज को अंदर कमरे में ले गए, रस्सी व बेल्ट से उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बदमाशों ने धनराज से अलमारी के लाकर की चाबी मांगी। उसने कहा कि चाबी उसके पास नहीं है। इसके बाद बदमाशों ने एक अलमारी खोल ली और उसमें रखे 1,15100 रुपये व 32 ग्राम वजन की सोने की चेन निकाल ली। बदमाश दूसरी अलमारी का लाकर नहीं खोल पाए। इसके बाद वह दरवाजे से चले गए। करीब 2.15 बजे साधना कटियार अस्पताल से घर पहुंचीं और कमरे का छोटा दरवाजा खटकाया। साधना अंदर गईं तो धनराज के हाथ बंधे थे। मकान के बाहरी हिस्से में बैठने वाले डा. सर्वेश कनौजिया को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही मंजेश कटियार, उनके भाई सपा नेता महेंद्र कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार व अन्य स्वजन आ गए। एएसपी अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप ङ्क्षसह, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार ङ्क्षसह फोर्स लेकर पहुुंचे। जांच में पता चला कि बदमाश सीसी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए हैं। डाग स्क्वाड आस्कर को बुलाया गया, लेकिन वह कोई सुराग नहीं दे सका। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि जांच की जा रही है। घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी