LML की 577.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां होंगी नीलाम, नौ अगस्त कर सकते आवेदन

देश में पहचान बना चुकी एलएमएल कंपनी की संपत्तियों के साथ उसका ट्रेडमार्क भी नीलाम किया जा रहा है। इसमें पनकी औद्योगिक क्षेत्र की कीमत सर्वाधिक रखी गई है। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ अगस्त है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:49 AM (IST)
LML की 577.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां होंगी नीलाम, नौ अगस्त कर सकते आवेदन
देश की जानी मानी कंपनी की नीलामी।

कानपुर, जेएनएन। देश में अपनी पहचान बनाने वाली एलएमएल कंपनी की पांच बड़ी संपत्तियों की नीलामी होगी। लिक्विडेटर ने इसकी सूचना जारी कर दी है। संपत्तियों के साथ कंपनी का ट्रेडमार्क भी नीलाम होगा। इन सभी प्रापर्टी की कीमत 577.07 करोड़ रुपये आंकी गई है।

जिन संपत्तियों की नीलामी होनी है, उनमें पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-3 में 67.56 एकड़ की प्रापर्टी की कीमत सर्वाधिक 207.90 करोड़ रुपये लगाई गई है। पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-2 की 15.21 एकड़ प्रापर्टी की कीमत 46.80 करोड़ रुपये, पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-3 में 52.35 एकड़ की प्रापर्टी 161.10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-3 में 38.33 एकड़ की प्रापर्टी की कीमत 117.96 करोड़ रुपये और पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-3 में ही 14.02 एकड़ की प्रापर्टी की शुरुआती कीमत 43.14 करोड़ लगाई गई है। इन संपत्तियों के अलावा क्लास-12 व 35 के अंतर्गत ट्रेडमार्क की कीमत पांच लाख व क्लास-12 : क्वांटम के ट्रेडमार्क की कीमत 12 लाख आंकी गई है। लिक्विडेटर ने इस नीलामी के संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसमें भाग लेने के लिए आवेदक नौ अगस्त तक शामिल हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी