Coronavirus Kanpur: कोरोना ने छीन लीं छह लोगों की सांसें, संक्रमित का आंकड़ा दो हजार के हुआ पार

Kanpur Coronavirus News LIVE Update नए 74 पॉजिटिव मिले स्वस्थ होने पर 32 मरीजों को अस्पतालों से किया गया विदा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:53 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना ने छीन लीं छह लोगों की सांसें, संक्रमित का आंकड़ा दो हजार के हुआ पार
Coronavirus Kanpur: कोरोना ने छीन लीं छह लोगों की सांसें, संक्रमित का आंकड़ा दो हजार के हुआ पार

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना की चपेट में आए छह और मरीजों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इसमें महिला समेत चार बुजुर्ग, एक व्यक्ति व एक युवक है। वहीं, जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 20 और प्राइवेट लैब से 54 हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित दो हजार का आंकड़ा पार कर गए। शहर के चार कोविड हॉस्पिटलों से 32 मरीजों को स्वस्थ होने पर तालियां बजाकर विदा किया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव 2033 हो गए। इसमें से 99 की मौत हो गई, जबकि 1187 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 747 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुजैनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हेंं कोरोना संक्रमण के साथ मधुमेह की समस्या थी। इसी तरह नानकारी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हेंं सांस लेने में दिक्कत थी। स्वरूप नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग के श्वसन तंत्र में संक्रमण था, जिससे उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लाजपत नगर निवासी 63 वर्षीय महिला को कोरोना के संक्रमण के साथ ही मधुमेह, हाइपरटेंशन और किडनी की गंभीर बीमारी थी, जिससे उन्हेंं बचाया नहीं जा सका। राय पुरवा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के साथ-साथ मधुमेह से पीडि़त थे। वहीं फीलखाना निवासी टाइप वन डायबिटीज पीडि़त 36 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमण की वजह से बचाया नहीं जा सका।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित

ग्वालटोली, शारदा नगर, चंद्र नगर, लवकुश विहार, आवास विकास, आर्य नगर, बर्रा 2, बादशाही नाका, गांधीग्राम, हरजिंदर नगर, कल्याणपुर, किदवई नगर, सनिगवां, सतरंगी मोहाल, आनंद बाग, विनायकपुर, रावतपुर, गुमटी नंबर 5, बसंत विहार, शास्त्री नगर, चकेरी, फूलबाग, पांडु नगर, यशोदा नगर, पटकापुर, हंसपुरम, फीलखाना, बिरहाना रोड, गंगागंज पनकी, रतनपुर, परदेवनपुरवा, तिवारीपुर, कृष्णा नगर, नयागंज, दानाखोरी, जूही सफेद कॉलोनी, आर्य नगर, माधवपुरम, चमनगंज, गुजैनी, बंबा रोड, घाटमपुर, गुंजन विहार, गिरजा नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, बर्रा 4, काकादेव, ककवन, खपरा मोहाल, कैलाश विहार, गोविंद नगर, मकराबटगंज, झकरकटी, राजीव विहार, नवशील धाम, कैंट एवं शक्ति नगर। 

chat bot
आपका साथी