Coronavirus Kanpur Highlights: कोरोना ने छह बुजुर्गों समेत सात को लीला, कानपुर में मरने वालों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा

Kanpur Coronavirus News Highlights 92 नए पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 2125 21 मरीज हुए डिस्चार्ज।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 07:52 AM (IST)
Coronavirus Kanpur Highlights: कोरोना ने छह बुजुर्गों समेत सात को लीला, कानपुर में मरने वालों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा
Coronavirus Kanpur Highlights: कोरोना ने छह बुजुर्गों समेत सात को लीला, कानपुर में मरने वालों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना की चपेट में आए सात और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में छह बुजुर्ग हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना ने मौतों का शतक पूरा कर आंकड़ा 105 तक पहुंचा दिया। वहीं, गुरुवार को 92 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 38 और प्राइवेट लैब से 54 हैं। उधर, शहर के तीन कोविड-19 हॉस्पिटल से 21 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव 2125 हो गए हैं। इसमें से 1208 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस 812 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के बताया कि कोरोना से छह बुजुर्ग व एक व्यक्ति की हैलट के कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसमें किदवई नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग हैं, उन्हेंं कोरोना के साथ निमोनिया और सांस की बीमारी थी। कौशलपुरी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना के साथ ब्लड प्रेशर, हार्ट और सांस फूलने की समस्या थी। नौबस्ता निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना के साथ मधुमेह, बीपी और निमोनिया था। नजीराबाद निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को तमाम जटिलताएं थीं। कर्नलगंज निवासी 65 वर्षीय को संक्रमण के साथ कोलीसिस्टाइटिस सेप्सिस था। न्यू आजाद नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग बीपी और किडनी की बीमारी से पीडि़त थे। जाजमऊ निवासी 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के साथ मधुमेह से भी पीडि़त थे।

इन क्षेत्रों के नए संक्रमित

ग्वालटोली, स्वरूप नगर, शारदा नगर, चंद्र नगर, लवकुश विहार, गोविंद नगर, कल्याणपुर, आर्य नगर, बर्रा-2, पनकी, रावतपुर, बादशाही नाका, गांधीग्राम, सरोजनी नगर, नवशील धाम, एचएएल कॉलोनी, हरजेंदर नगर, किदवई नगर, मछरिया, न्यू ईदगाह कॉलोनी, सनिगवां, सतरंगी मोहाल, राणा प्रताप नगर, खलासी लाइन, बीपी रोड, विनायकपुर, नेहरू नगर, रावतपुर, शास्त्री नगर, चकेरी, ढकना पुरवा, फीलखाना, पांडु नगर, यशोदा नगर, आजाद नगर, पटकापुर, श्यामनगर, बिरहाना रोड, परदेवनपुरवा, सर्वोदय नगर, लाल बंगला, तिवारीपुर, गिलिस बाजार, त्रिवेदी नगर, कृष्णा नगर, शक्तिनगर, नयागंज, जूही, दानाखोरी, लाटूश रोड, माधवपुरम, सिविल लाइंस, चमनगंज, जाजमऊ, फाई साहब का हाता, बंबा रोड, कैंट, कैलाश विहार जरौली, मकरार्बटगंज, भन्नाना पुरवा, विजय नगर, बिल्हौर, मकड़ी खेड़ा, टमरी मोहाल, मेडिकल कॉलेज परिसर, लोहरी मऊ, घाटमपुर व ककवन। 

chat bot
आपका साथी