Coronavirus Kanpur: कोरोना से आयुध निर्माणी कर्मी समेत पांच की मौत, 52 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1639

राशन कोटेदार संक्रमित मिलने से संपर्कियों की संख्या अधिक होने की आशंका 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:54 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना से आयुध निर्माणी कर्मी समेत पांच की मौत, 52 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1639
Coronavirus Kanpur: कोरोना से आयुध निर्माणी कर्मी समेत पांच की मौत, 52 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1639

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को आयुध निर्माणी कर्मी समेत पांच और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में किदवई नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा व ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 54 वर्षीय महिला, डिफेंस कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और नौबस्ता निवासी 40 वर्षीय व पनकी निवासी 42 वर्षीय युवक हैं। वहीं शुक्रवार को राशन कोटेदार समेत 52 और कोरोना संक्रमित मिले। इनमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 12 और प्राइवेट लैब से 40 में पुष्टि हुई है। उधर, शहर के तीन अस्पतालों से 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद तालियों के बीच विदा किया गया। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1639 हो गई हैं, जिसमें से 84 की मौत हो चुकी है, जबकि 1051 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 504 हो गए हैं।

कोटेदार ने एक हजार लोगों को बांटा था राशन

कैंट के टैगोर रोड के रिवर बैंक स्कूल के समीप बंगला नंबर 16 स्थित राशन कंट्रोल की दुकान का कोटेदार कोरोना संक्रमित आया है। उसने हाल में एक हजार कार्डधारकों को राशन वितरण किया था। अब स्वास्थ्य विभाग के लिए उन सभी के संपर्की का पता लगाना चुनौती होगा।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

आचार्य नगर, सनिगवां, आजाद नगर, वारी पुलिया, दहेली सुजानपुर, मुंशीपुरवा, अरशान पुरवा, रावतपुर गांव, घाटमपुर, सीतामऊ, पनकी, संजीव नगर, रावतपुर, सिविल लाइंस, कश्यप नगर, कौशलपुरी, किदवई नगर, बर्रा, नौबस्ता, चौक सर्राफा, पटकापुर, चौबेपुर, आनंदपुरी, नयागंज, यशोदा नगर, धनकुट्टी, काहू कोठी, कल्याणपुर, गोविंद नगर, श्रीनगर, पार्वती बागला रोड, अशोकनगर, नवाबगंज, फाई साहब का हाता, परमट, हनुमंत विहार, पुराना कानपुर, कैंट और लाठी मोहाल।

पूल व हॉटस्पॉट से रैंडम सैंपलिंग नहीं

स्वास्थ्य विभाग ने पूल और हॉटस्पॉट क्षेत्रों से रैंडम सैंपलिंग नहीं कराई। 535 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए। उसमें क्वारंटाइन सेंटर से 56, कोविड हॉस्पिटल से सात, सॢवलांस टीम द्वारा 220, शासन के निर्देश पर 137, फ्रंटलाइन वर्कर्स के 46 और हैलट अस्पताल से 69 सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी