चाऊमीन के ठेले पर बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

साप्ताहिक बंदी में शराब बेचकर वह मुनाफा कमाने में लगा था और आसपास के लोग उसके यहां से खरीदकर ले जाते थे। थाना प्रभारी मंगलपुर वीरपाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:05 PM (IST)
चाऊमीन के ठेले पर बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है

कानपुर, जेएनएन। मंगलपुर में चोरी छिपे चाऊमीन के ठेले पर शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर उसके पास से शराब बरामद की है। थाने के एसआई संजीव कुमार व जितेंद्र कुमार कस्बे में गश्त पर थे कि उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलपुर के ककोर रोड पर चाउमीन के ठेले पर युवक शराब बेच रहा है।

इसक बाद उन्होंने छापा मारा तो चाउमीन का ठेला लगाए युवक श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से देसी अवैध शराब बरामद हुई।

उसने बताया कि साप्ताहिक बंदी में शराब बेचकर वह मुनाफा कमाने में लगा था और आसपास के लोग उसके यहां से खरीदकर ले जाते थे। थाना प्रभारी मंगलपुर वीरपाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बंदी के बाद भी वह दुकान केवल शराब बेचने के लिए ही सुनियोजित तरीके से खोले था। पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी