जाली स्टांप व नोटरी टिकट बेचने वाले का लाइसेंस निरस्त

जेएनएन कानपुर जाली स्टांप व नोटरी टिकट की बिक्री करके सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने स्टांप विक्रेता का वेंडर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 01:55 AM (IST)
जाली स्टांप व नोटरी टिकट बेचने वाले का लाइसेंस निरस्त
जाली स्टांप व नोटरी टिकट बेचने वाले का लाइसेंस निरस्त

जेएनएन, कानपुर : जाली स्टांप व नोटरी टिकट की बिक्री करके सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने स्टांप विक्रेता मो. सलीम का वेंडर लाइसेंस निरस्त कर दिया है। एक माह पूर्व पुलिस ने उसके बेटे मो. शीजान को प्रयागराज के कैंट थानाक्षेत्र में स्टेनली रोड निवासी स्टांप वेंडर रंजीत कुमार रावत के साथ फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा था। जिला प्रशासन की जांच में पता लगा कि शीजान के पिता मो. सलीम के नाम से स्टांप वेंडर लाइसेंस है। इसके बाद 18 जनवरी को जिला प्रशासन ने सलीम को नोटिस भेजा। संतोषजनक जवाब न आने पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडेय ने सलीम का स्टांप वेंडर लाइसेंस निरस्त कर दिया। वहीं जाली स्टांप मामले में पकड़े गए दो वेंडरों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए प्रयागराज और भागलपुर गई पुलिस टीम दो सप्ताह बाद बैरंग वापस आ गई है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। अभियान के तहत पांच वारंटी समेत अन्य गिरफ्तार, कानपुर: आइजी मोहित अग्रवाल की ओर से अपराधियों के विरुद्ध शुरू कराए गए अभियान के तहत सोमवार को फजलगंज, चकेरी, सचेंडी, रायपुरवा और अनवरगंज पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचे बरामद किए। वहीं चमनगंज पुलिस चार आरोपितों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। सचेंडी पुलिस ने तीन वारंटी और चमनगंज ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया। पति रखने को है तैयार तो नहीं मिलेगा भरण पोषण, कानपुर : पति अगर पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है तो उसे गुजारा भत्ता का अधिकार नहीं है। इसी टिप्पणी के साथ पारिवारिक न्यायालय ने सोमवार को महिला की गुजारा भत्ता की अर्जी खारिज कर दी। महिला शादी के कुछ दिनों बाद ही मायके चली गई थी। वाराणसी के नागपुर में रहने वाले विनय कुमार की शादी नौ दिसंबर 2015 को रायपुरवा की दीपिका के साथ हुई थी।

chat bot
आपका साथी