Leopard In Kanpur: बड़ी कर्बला में कब्र खोदने की फैली अफवाह, डीएफओ ने कहा- कुत्ता और बिज्जू के हैं निशान

वन विभाग की टीमें व पुलिस प्रशासन तेंदुआ को खोजने में जुटा है। इसी बीच शनिवार को खबर आई की नवाबगंज के बड़ी कर्बला में तेुंदुआ के पद चिन्ह देख गए हैं। यहीं नहीं कहा गया कि तेंदुआ ने कब्रों को खोदकर खाने की कोशिस की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:30 PM (IST)
Leopard In Kanpur: बड़ी कर्बला में कब्र खोदने की फैली अफवाह, डीएफओ ने कहा- कुत्ता और बिज्जू के हैं निशान
कब्रों पर मिले निशान कुत्ता और बिज्जू के हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में इस वक्त तेंदुआ की दहशत लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। तेंदुआ अभी भी पकड़ से दूर है लेकिन अब अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। तेंदुआ द्वारा नवाबगंज स्थित बड़ी कर्बला में बने कब्रिस्तान में कई कब्रों को खोदने की बात सामने आई है। हलांकि, सूचना पर पहुचें वन विभाग के अधिकारियों ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। डीएफओ ने कहा है कि जिसे लोग तेंदुआ के निशान बता रहे हैं दरअसल वहां जो पद चिन्ह मिले हैं वो कुत्ता और बिज्जू के हैं।  

कानपुर में पिछले शनिवार को वीएसएसडी कैंपस में तेंदुआ देखा गया था। तभी से वन विभाग की टीमें व पुलिस प्रशासन तेंदुआ को खोजने में जुटा है। इसी बीच शनिवार को खबर आई की नवाबगंज के बड़ी कर्बला में तेुंदुआ के पद चिन्ह देख गए हैं। यहीं नहीं कहा गया कि तेंदुआ ने कब्रों को खोदकर खाने की कोशिस की है। मामले पर डीएफओ अरविन्द यादव का कहना है की क़र्बला में तेंदुआ पहुँचने की जानकारी मिलते ही रेंजर समेत अन्य स्टाफ को भेजा गया था। वहां जो पद चिन्ह मिले हैं वो कुत्ता और बिज्जू के हैं। डीएफओ ने कहा कि शुक्रवार रात से तेंदुआ को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। 

आगरा की वाइल्ड लाइफ टीम करेगी तलाश: शहर में तेंदुआ की तलाश में आगरा की वाइल्ड लाइफ टीम भी जुटेगी। डीएफओ अरविन्द यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:30 बजे आगरा से वाइल्ड लाइफ सेव अव र सोल टीम के सदस्य शहर पहुंचेंगे। सभी सदस्य पंडित दीन दयाल स्कूल पहुंच कर तेंदुआ की तलाश शुरू करेंगे।

10 कैमरा ट्रैप लगाए गए: तेंदुआ की तलाश के लिए वीएसएसडी कालेज परिसर से लेकर गंगा बैराज स्थित गेस्ट हाउस के अंदर कैमरों से निगरानी की गई। तेंदुआ पर नजर रखने के लिए 10 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। तेंदुआ को फंसाने के लिए पिंजड़ा भी लगाया गया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। अफसर मान रहे थे कि तेंदुआ बैराज के आगे घने जंगलों की ओर चला गया है। लेकिन अब एक बार फिर तेंदुआ वीएसएसडी कैंपस में देखा गया है। जिसके बाद अधिकारी सचेत हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी