अपनी दमदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने को कुलदीप व अंकित तैयार

क्रिकेट प्रेमियों व यूपीसीए निदेशक ने दी शुभकामनाएं परिवार के सदस्यों में दिखी आइपीएल को लेकर उत्सुकता

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:17 PM (IST)
अपनी दमदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने को कुलदीप व अंकित तैयार
अपनी दमदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने को कुलदीप व अंकित तैयार

कानपुर, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 13वें सीजन का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को हुआ। हजारों मील दूर हो रहे आइपीएल में शहर के कुलदीप यादव व अंकित राजपूत अपनी गेंदबाजी का दम दिखाने को बेताब हैं। इस बार चाइनामैन कुलदीप कोलकाता नाइडराइडर्स की शान बढ़ाएंगे तो अंकित राजस्थान रॉयल्स के रथ पर सवार होंगे।

भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.80 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज व उप्र रणजी टीम के कप्तान अंकित राजपूत को तीन करोड़ के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था। रविवार को कोलकाता का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा और 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई से होगा। शहर के दोनों ही प्रतिभावान खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने को तैयार हैं। इसी के साथ कुलदीप और अंकित के मैच से पहले ही शहरवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्वजन व कोच ने जाहिर की खुशी

लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट मैच के शुरू होने पर जाजमऊ में कुलदीप यादव के पिता रामङ्क्षसह ने कोच कपिल देव पांडेय के साथ मैच देखकर खुशी जाहिर की। वहीं, नौबस्ता निवासी तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के घर पर भी सभी मैच देखने को लेकर उत्कंठित दिखे। उनके भाई अभिषेक राजपूत ने बताया कि वे अपनी गेंदबाजी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यूपीसीए निदेशक संग सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं

विश्व के विभिन्न देशों के क्रिकेटरों के बीच कुलदीप व अंकित से शहरवासियों को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ग्रीनपार्क, रोवर्स, सप्रु, साउथ, चित्रा सहित विभिन्न क्लबों के खिलाडिय़ों ने दोनों गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद लगाएं बैठे हैं। वहीं, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने उप्र के दोनों खिलाडिय़ों को प्रदेश व शहर का नाम आइपीएल तक पहुंचाने के लिए बधाई दी। क्रिकेट प्रेमियों व यूपीसीए ने ऑनलाइन माध्यम से कुलदीप व अंकित को प्रोत्साहित किया।  

chat bot
आपका साथी