जानिए- कानपुर में आज कहां पर कौन से कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कानपुर महानगर में प्रतिदिन कार्यक्रमों की फेहरिस्त रहती है इसमें धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के अलावा सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर शामिल रहती हैं। गुरुवार को सपा व्यापार सभा की ओर से जीएसटी ऑडिट के विरोध में जीएसटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन होगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:10 AM (IST)
जानिए- कानपुर में आज कहां पर कौन से कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची।

सेमिनार: जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साकेत नगर में वर्चुअल सेमिनार सुबह 11 बजे।

दिवस: आरोग्य धाम की ओर से विश्व होम्यौपैथिक दिवस पर डॉ. सैमुअल हैनिमैन का जन्मोत्सव जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज आरोग्य धाम ग्वालटोली में सुबह 11 बजे।

सभा: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टॉफ एसोसिएशन की कार्यकारिणी की सभा गगन प्लाजा माल रोड में सुबह 11 बजे।

वितरण: सपा की ओर से भारत माता प्रतिमा स्थल बड़ा चौराहा पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण सुबह 11:30 बजे।

-भाजपा किसान मोर्चा कानपुर उत्तरी व सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह द्वारा पनकी हनुमान मंदिर में मास्क वितरण सुबह दस बजे।

-आदर्श व्यापार मंडल की ओर से कोरोना जागरूकता व मास्क वितरण श्रीसागर ज्वैलर्स रायपुरवा में दोपहर 12:30 बजे।

समारोह: आरोग्य भारती की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंथन व डॉ. हैनीमैन जन्मोत्सव समारोह सीएसजेएमयू में सुबह 11 बजे।

शपथ ग्रहण: भारत विकास परिषद किदवई नगर शाखा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह महाराजा श्रीअग्रसेन भवन किदवई नगर में शाम 5:30 बजे।

श्रद्धंजलि सभा: भाजपा अनुसूचित जाति के सदस्य दिवंगत छवि लाल सुदर्शन की श्रद्धांजलि सभा रायपुरवा सुदर्शन धर्मशाला में शाम पांच बजे।

chat bot
आपका साथी