जानिए- कानपुर में आज के कार्यक्रमों की फेहरिस्त, कहां पर किस समय होंगे आयोजन

कानपुर नगर में अलग अलग कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहता है। रोटरी क्लब जागरूकता रैली निकालने जा रही है वहीं व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी भी रेलवे माल गोदाम में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन करेंगे ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:05 AM (IST)
जानिए- कानपुर में आज के कार्यक्रमों की फेहरिस्त, कहां पर किस समय होंगे आयोजन
कानपुर में होने वाले कार्यक्रम की सूची।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और संस्थाओं के कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला बना रहता है। रविवार को भी अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। आइए देखते हैं शहर में कहां पर प्रमुख आयोजन होंगे...।

रैली : कानपुर व उन्नाव के सभी रोटरी क्लबों द्वारा पोलिया जागरूकता रैली का आयोजन मोतीझील से नानाराव पार्क तक सुबह आठ बजे।

ज्ञापन : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व कानपुर विकास संकल्प समिति की ओर से अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन को स्थानंतरित करने की मांग को लेकर कोपरगंज स्थित रेलवे माल गोदाम में उत्तर मध्य रेलवे के महा प्रबंधक को ज्ञापन दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मंहगाई, पेट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर प्रदर्शन दीप सिनेमा चौराहा साकेत नगर में दोपहर 12.30 बजे।

अभियान : अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ द्वारा दीप वितरण पखवाड़ा अभियान गणेश मंदिर काकादेव से शाम चार बजे।

प्रदर्शनी : कानपुर इतिहास समिति द्वारा पुरातत्व महत्व वाली कलाकृतियों की एकल प्रदर्शनी पीपी सिंह एडवोकेट कंपाउंट आजाद नगर में शाम चार बजे।

chat bot
आपका साथी