President Kanpur Visit: जानिए- कैसा होता है राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल, बेहद खास होती है कार

कानपुर शहर में राष्ट्रपति का आगमन 25 जून को हो रहा है वह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से शहर आएंगे जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। उनके स्वागत से लेकर सुरक्षा बंदोबस्त प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जा रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:57 AM (IST)
President Kanpur Visit: जानिए- कैसा होता है राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल, बेहद खास होती है कार
कानपुर में राष्ट्रपति दौरे की तैयारियां तेज हैं।

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रपति का प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 25 जून को कानपुर आगमन हो रहा है। उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी और अंतिम चरण पर हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कानपुरवासियों पर खासा उत्साह है। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल कैसा होता है और उनकी कार क्यों बेहद खास होती है...।

राष्ट्रपति की यात्राएं दो प्रकार की होती है..

-सार्वजनिक यात्रा : यह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली यात्रा होती है

-आधिकारिक यात्रा : उनकी सभी यात्राओं को आधिकारिक यात्रा के रूप में माना जाता है।

यात्राओं में उपस्थित रहने वाले विशिष्ट व्यक्ति व अधिकारी

-राज्यपाल

-मुख्यमंत्री

-मुख्य सचिव

-पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक

-सरकार के सचिव (राजनीतिक)

-पुलिस आयुक्त

-सरकार के संयुक्त सचिव, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) व प्रोटोकॉल निदेशक

-जिलाधिकारी

-रक्षा सेवाओं के वरिष्ठतम अधिकारी

-कमांडर, सब कमांडेंट (भारतीय वायु सेना)

(किन्हीं परिस्थितियों में जिम्मेदारी दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को भी सौंपी जा सकती है)

कोई नया कार्यक्रम नहीं बन सकता

राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के तहत किसी भी शहर व गांव के दौरे को लेकर उनका कार्यक्रम पहले से तय रहता है, किसी भी सूरत में कोई नया कार्यक्रम नहीं बनाया जा सकता है। उनसे मिलने वालों की संख्या सीमित व पूर्वनिर्धारित होती है। राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति के बाद ही मिलने वालों की सूची आगे बढ़ाई जाती है।

राष्ट्रपति की कार होती है बेहद खास

-राष्ट्रपति जिस कार से चलते हैं वह मर्सडीज एस क्लास (एस-600) पुलमैन गार्ड कार होती है।

-इस कार की अनुमानित कीमत 10 से 12 करोड़ रूपये के बीच है।

-कार में नंबर प्लेट नहीं होती। उसके स्थान पर अशोक स्तंभ लगा होता है।

-बैलिस्टिक प्रोटेक्शन फीचर के कारण यह कार बुलेट प्रूफ होती है।

-इसमें इमरजेंसी फ्रेश एयर सिस्टम होता है जो आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन सप्लाई करता है।

-कार में नाइट व्यू असिस्ट लगा होता है इससे रात के वक्त बिना किसी दिक्कत के इसे चलाया जा सकता है।

-कार को ऐसे डिजाइन किया गया है कि पंचर होने की सूरत में यह आराम से कई सौ किलोमीटर चल सकती है।

-इसमें सैटेलाइट की सुविधा भी होती है, जिससे राष्ट्रपति किसी भी मंत्रालय व अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी