कानपुर के युवाओं में वैक्सीनेशन कराने का उत्साह, जानिए- आज कहां-कहां लगेगी वैक्सीन

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है लेकिन वैक्सीनेशन में खासा तेजी बनी हुई है। कोविड वैक्सीन लगवाने में युवाओं में उत्साह दिख रहा है सीवीसी पर पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:57 AM (IST)
कानपुर के युवाओं में वैक्सीनेशन कराने का उत्साह, जानिए- आज कहां-कहां लगेगी वैक्सीन
कानपुर में वैक्सीनेशन में तेजी बनी हुई है।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर शहर में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। शहर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने के साथ आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। कानपुर यहां आयु वर्ग के अनुसार वेक्सीनेशन सेंटर बने हैं।

18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज इन सेंटरों पर लगेगी : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, चौबेपुर, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, पीएसी कानपुर विश्वविद्यालय, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क चार सत्र, एसएडी हरजिंदर नगर, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर दो सत्र, उर्सला चिकित्सालय, चाचा नेहरू, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, नेहरू नगर, कैंट।

18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज के लिए आयोजित विशेष सत्र : नवेली पावर प्लांट, एलिम्को, आइआइटी, जीएसटी लखनपुर, केसा हाउस, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर दो सत्र, अभिभावक स्पेशल ग्रीनपार्क एक सत्र, दिव्यांग स्पेशल ग्रीनपार्क एक सत्र, चकेरी एयरपोर्ट हास्पिटल, अभिभावक स्पेशल किदवई नगर एक सत्र, आरटीओ आफिस, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, नगर निगम, कृष्णा नगर, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल।

इन सेंटरों पर 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगेगी : गुजैनी, ग्वालटोली, किदवई नगर, गांधीग्राम, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, रामबाग, कैंट।

45 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड की प्रथम डोज व द्वितीय डोज : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, रावतपुर, जयप्रकाश नगर, जूही, उस्मानपुर, बर्रा, जरौली, ग्वालटोली मैटरनिटी, ग्रीनपार्क एक सत्र, गांधीग्राम, जाजमऊ, किदवई नगर, धरीपुरवा, बीएन भल्ला, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर एक सत्र, केपीएम चिकित्सालय, उर्सला चिकित्सालय, अनवरगंज, रायपुरवा, नवाबगंज, ज्यौरा, बेनाझाबर, सीसामऊ, नेहरू नगर, दर्शनपुरवा, कृष्णा नगर, लोको हास्पिटल, कंबाइंड चिकित्सालय।

45 वर्ष व उससे अधिक के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज इन सेंटरों पर लगेगी : जीएसटी लखनपुर, दिव्यांग स्पेशल ग्रीनपार्क एक सत्र, चकेरी एयरफोर्स हास्पिटल, जिला न्यायालय, चुन्नीगंज डिपो, आरटीओ आफिस, नगर निगम, कृष्णा नगर, सेवन एयरफोर्स।

18 से 44 तथा 45 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग की महिलाओं को कोविशील्ड की प्रथम डोज का स्पेशल सत्र : जागेश्वर अस्पताल, एएचएम डफरिन।

45 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज के लिए यहां पहुंचे : ग्वालटोली, एसएडी हरङ्क्षजदर, कृष्णा नगर।

chat bot
आपका साथी