Covid Vaccination Kanpur: आज दिव्यांग, वरिष्ठजन व युवाओं को लगेगी वैक्सीन, यहां देखें वैक्सीनेशन सेंटर की सूची

कानपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखा जा रहा है। दिव्यांग वरिष्ठजनों और युवाओं के लिए शहर में अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा सेकेंड डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:55 AM (IST)
Covid Vaccination Kanpur: आज दिव्यांग, वरिष्ठजन व युवाओं को लगेगी वैक्सीन, यहां देखें वैक्सीनेशन सेंटर की सूची
कानपुर में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बना है।

कानपुर, जेएनएन। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन में खासी तेजी आई है और युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह बना हुआ है। बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांग, वरिष्ठजन और युवाओं के लिए अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। यहां पर आयु वर्ग के अनुसार वैक्सीनेश सेंटर की सूची देख सकते हैं।

युवाओं (18 से 44 वर्ष) को कोविशील्ड की प्रथम डोज इन सेंटरों पर लगेगी : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, पीएचसी कानपुर विश्वविद्यालय, गुजैनी, ग्रीनपार्क चार सत्र, एसएडी हरङ्क्षजदर नगर, किदवई नगर, केपीएम चिकित्सालय, उर्सला चिकित्सालय, चाचा नेहरू, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, हुमांयूबाग, नेहरू नगर, कैंट, कृष्णा नगर।

18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज के लिए आयोजित विशेष सत्र : नवेली पावर प्लांट, एलिम्को, विकास भवन, आइआइटी, इंडियन आयल पनकी, इंडियन आयल टर्मिनल पनकी, स्ट्रीट वेंडर, जागेश्वर, किदवई नगर डिपो, केसा हाउस, अभिभावक स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क एक सत्र, दिव्यांग स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क एक सत्र, चकेरी एयरपोर्ट हास्पिटल, अभिभावक स्पेशल किदवई नगर सत्र, जिला न्यायालय, फजलगंज ईटीसी, आरटीओ आफिस, केडीए, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, नगर निगम, कृष्णा नगर, सेवन एयरफोर्स, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर दो सत्र।

इन सेंटरों पर 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगेगी : गुजैनी, ग्वालटोली, गांधीग्राम, नवाबगंज, नेहरू नगर, कैंट।

45 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड की प्रथम डोज व द्वितीय डोज : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, रावतपुर, जयप्रकाश नगर, बर्रा, जूही, ग्वालटोली मेटरनिटी, ग्रीनपार्क एक सत्र, गांधीग्राम, जाजमऊ, धरीपुरवा, बीएन भल्ला, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर एक सत्र, उर्सला चिकित्सालय, डफरिन चिकित्सालय, अनवरगंज, रायपुरवा, नवाबगंज, ज्यौरा, बेनाझाबर, सीसामऊ, दर्शनपुरवा, लोको हास्पिटल, कंबाइंड चिकित्सालय।

45 वर्ष व उससे अधिक के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज इन सेंटरों पर लगेगी : इंडियन आयल पनकी, स्ट्रीट वेंडर जागेश्वर, दिव्यांग स्पेशल ग्रीनपार्क एक सत्र, चकेरी एयरपोर्ट हास्पिटल, जिला न्यायालय, आरटीओ, केडीए, सेवन एयरफोर्स।

18 से 44 तथा 45 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग की महिलाओं को कोविशील्ड की प्रथम डोज : मुरलीपुर, चकरपुर, उपकेंद्र चकरपुर, आंगनवाडी केंद्र, चकरपुर, ईश्वरीगंज, डोमनपुर, प्रधान का घर, गौशालाकटरी, पुरवामीर, अलावलखेड़ा, देवसानखेड़ा, नौगवागौतम, नंबरखेड़ा, सूबेदारखेड़ा, सुकठिया, रामखेड़ा, उत्तरीपुरा, आंगनवाडीकेंद्र, कठेरुया, पंचायत भवन , कठेरुया, हडाहा, चंपतपुर, संभुआ, धीरपुर, हृदयपुर, कुमता, कठारा, दयालपुरवा, मदारपुर, खगनपुर, करसुई, भरतपुर।

45 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज के लिए यहां पहुंचे : एसएडी हरजिंदर नगर।

18 से 44 वष तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं के लिए कोविशील्ड की प्रथम डोज का स्पेशल सत्र के लिए यहां पहुंचे : जागेश्वर और डफरिन।

chat bot
आपका साथी