उन्नाव में ससुराल आए युवक और पत्नी पर चाकू से हमला, चार लोगों ने बोला था धावा

हरदोई जिले के थाना कछौना अंतर्गत गांव अरसेनी निवासी 22 वर्षीय रोहित दो दिन पूर्व पत्नी रीता के साथ बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव रानीपुर ग्रंट के मजरा पसियन खेड़ा निवासी प्रेमशंकर के घर ससुराल आया था। शनिवार रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:46 PM (IST)
उन्नाव में ससुराल आए युवक और पत्नी पर चाकू से हमला, चार लोगों ने बोला था धावा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती घायल।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। पत्नी के साथ ससुराल आए युवक पर देर रात चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। बचाने पहुंची पत्नी को भी पीटकर सिर दीवार से लड़ा दिया। दोनों के बेहोश होते ही हमलावर भाग गए। दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। डाक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

हरदोई जिले के थाना कछौना अंतर्गत गांव अरसेनी निवासी 22 वर्षीय रोहित दो दिन पूर्व पत्नी रीता के साथ बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव रानीपुर ग्रंट के मजरा पसियन खेड़ा निवासी प्रेमशंकर के घर ससुराल आया था। शनिवार रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। रात में रोहित लघुशंका के लिए घर से बाहर आया। वहां धारदार हथियार लिए पहले से घात लगाए खड़े चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिये। शोर सुन पहुंची पत्नी को भी हमलावरों ने दौड़ा लिया और घर में घुसकर उसे पीटा और सिर दीवार से लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। स्वजन दोनों को आनन-फानन बांगरमऊ सीएचसी लाए। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में घायल रोहित ने  शिवप्यारे, अयोध्या, दगपाल पुत्र मैकू व सुरेश पुत्र मायाराम पर हत्या के लिए हमला करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना की वजह को लेकर जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी