ट्रकों की टक्कर से खलासी की मौत, गैस कटर मशीन से बाहर निकाली गई लाश, छह घंटे बांदा-टांडा हाईवे जाम

जायस निवासी 20 वर्षीय ट्रक खलासी लवकुश अपने चालक इरशाद के साथ बांदा गिट्टी लादने जा रहा था। ललौली थाने के दतौली के समीप रात करीब डेढ़ बजे ट्रक पहुंचा तो ईंट लदे ट्रैक्टर से ओवरटेक के प्रयास में सामने आ रहे बालू लदे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:48 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:48 AM (IST)
ट्रकों की टक्कर से खलासी की मौत, गैस कटर मशीन से बाहर निकाली गई लाश, छह घंटे बांदा-टांडा हाईवे जाम
ट्रक का चालक ओमप्रकाश निवासी बड़ोखर, रायबरेली भी जख्मी हो गया

कानपुर, जेएनएन। फतेहपुर में बांदा-टांडा हाईवे पर दतौली के समीप बीती रात डेढ़ बजे दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो जाने से खाली ट्रक के खलासी की मौत हो गई और दोनो ट्रकों के चालक जख्मी हो गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मशीन से फंसे चालकों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। हादसे बाद ट्रक आंड़े तिरछे खड़े हो जाने से छह घंटे हाईवे जाम रहा। जिसमें दो रोडवेज बसें भी फंसी रहीं।शुक्रवार प्रात : 8 बजे पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रकों को किनारे कराया, उसके बाद हाईवे बहाल हो सका।

अमेठी जिले के हनुमान गढ़ी, थाना जायस निवासी 20 वर्षीय ट्रक खलासी लवकुश अपने चालक इरशाद के साथ बांदा गिट्टी लादने जा रहा था। ललौली थाने के दतौली के समीप रात करीब डेढ़ बजे ट्रक पहुंचा तो ईंट लदे ट्रैक्टर से ओवरटेक के प्रयास में सामने आ रहे बालू लदे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रक खलासी लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई और चालक इरशाद जख्मी हो गया। वहीं बालू लदे ट्रक का चालक ओमप्रकाश निवासी बड़ोखर, रायबरेली भी जख्मी हो गया।

खबर पाकर पीआरवी टीम के साथ पहुंचे दतौली चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने केबिन में फंसे ट्रक चालक व खलासी को बाहर निकलवाया तो खलासी लवकुश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर दोनों ट्रकों के घायल चालकों को अस्पताल भिजवाया। उधर, ट्रकों के आंड़े तिरछे खड़े हो जाने से ट्रकों का भीषण जाम लग गया। भोर पहर बांदा व फतेहपुर की एक-एक रोडवेज बस भी जाम में फंस गई, जिससे यात्री परेशान रहें। प्रात : 8 बजे पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रकों को किनारे कराया तब जाकर जाम हट सका। एसओ संदीप तिवारी का कहना था कि दिवंगत के स्वजन को सूचना दे दी गई है। ट्रक मालिक अब्दुल अजीज अमेठी से दिवंगत के रिश्तेदारों को लेकर आ गए हैं। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी