चाबी बनाने वाले पर लॉकर से 4.10 लाख का माल उड़ाने का आरोप

जासं कानपुर नौबस्ता के हंसपुरम में महिला ने अलमारी की चाबी बनाने आए कारीगर पर 4 लाख क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:03 PM (IST)
चाबी बनाने वाले पर लॉकर से 4.10 लाख का माल उड़ाने का आरोप
चाबी बनाने वाले पर लॉकर से 4.10 लाख का माल उड़ाने का आरोप

जासं, कानपुर : नौबस्ता के हंसपुरम में महिला ने अलमारी की चाबी बनाने आए कारीगर पर 4 लाख के जेवर और दस हजार रुपये की नकदी उड़ाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। आवास विकास हंसपुरम निवासी संयोगिता ने दी तहरीर में बताया कि उनकी अलमारी की चाबी खो गई थी। इस पर उन्होंने सोमवार को नौबस्ता बंबा चौराहे के पास ताले की चाबी बनाने वाले दुकानदार के पास जाकर अलमारी की चाबी बनाने को कहा था। दुकानदार ने उनके घर का पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद मंगलवार को उसने दुकान के कर्मचारी को चाबी बनाने के लिए उनके घर भेजा। आरोप है कि करीब एक डेढ़ घंटे में दुकानदार ने चाबी बनाकर उन्हें दी थी। आरोप है कि महिला ने कारीगर के जाने के बाद शाम को अलमारी और लॉकर खोला तो उसमें रखे करीब चार लाख रुपये के जेवर और दस हजार की नकदी गायब थी। चोरी की जानकारी के बाद पीड़िता दुकान पहुंची तो दुकानदार ने चाबी बनाने के लिए किसी को न भेजने की जानकारी दी। महिला का आरोप है कि दुकानदार के इशारे पर ही कारीगर ने जेवर और नकदी चोरी किए हैं। नौबस्ता पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

chat bot
आपका साथी