घर के बाहर रखें सफाई, चमक उठेगा शहर

आप अपने घर के बाहर सफाई रखेंगे तो शहर खुद ब खुद साफ हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:28 AM (IST)
घर के बाहर रखें सफाई, चमक उठेगा शहर
घर के बाहर रखें सफाई, चमक उठेगा शहर

जागरण संवाददाता, कानपुर : आप अपने घर के बाहर सफाई रखेंगे तो शहर खुद ब खुद साफ हो जाएगा। अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए आपको झाड़ू पकड़ने में शर्म छोड़नी होगी। यह बात भाजपा पार्षद दल के उपनेता महेंद्र शुक्ल ने दैनिक जागरण के स्वच्छता ही सेवा अभियान में सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कही।

साईं मंदिर गणेश पार्क गांधीनगर में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हर किसी को सड़क पर उतरना होगा। बिना जागरूकता के बदलाव नहीं होगा। इस अवसर पर सफाई मित्रों ने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

सम्मानित हुए सफाई मित्र

वीरेश त्रिपाठी, रंजीत भदौरिया, रवि पांडेय, नर्मदा पांडेय, अरुण वर्मा, ऋषि गुप्ता, सत्यम, श्रीश शुक्ल, राजू गौतम, राजेंद्र चौहान, रुपेश कुमार, परमानंद पी शुक्ल, आशीष सक्सेना।

संगिनी क्लब की सदस्यों ने की सफाई

संगिनी क्लब की सदस्य पूजा गुप्ता, सोनी तिवारी और गीतांजलि यादव आदि ने शास्त्रीनगर ऊंचा पार्क के गेट के आसपास फैली गंदगी साफ की। क्लब की सदस्यों के घरों में काम करने वाली महिला वहां रहती है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम जागरूक करने वाला है। इस अभियान से समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़ेंगे तो अपना शहर सफाई में नंबर एक होगा और गंदगी का कलंक मिटेगा। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस अभियान से सभी की झिझक मिटेगी और वह खुद सफाई करेंगे। इस दौरान रेखा रावत, निशा, आशा शर्मा थीं।

घर रखें साफ, बड़ों को गंदगी फेंकने से रोके

दैनिक जागरण के स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता की पाठशाला में बच्चों से घर साफ रखने व बड़ों को गंदगी फेंकने से रोकने का आह्वान किया गया। एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में स्वच्छता की पाठशाला में बच्चों को श्वेता कक्कड़ ने घर व स्कूल में सफाई रखने व गंदगी डस्टबिन में डालने को कहा। बच्चों से कहा गया कि वह अभिभावकों व मोहल्ले वालों को भी बताएं कि गंदगी सड़क पर न डालें। इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस मोनिका जैन, स्वाती सक्सेना, कविता अरोड़ा, दीपिका सिंह, दीप्ती मिश्रा, नैना आदि थे।

-------------------------

नगर निगम ने सफाई के साथ हटाई होर्डिग

नगर निगम के दस्ते ने ग्रीनपार्क, सिविल लाइंस, वीआइपी रोड, रानी घाट समेत कई जगह अभियान चलाकर सफाई की और अवैध होर्डिग हटाईं।

chat bot
आपका साथी