पांच साल में 4470 फ्लैट ही बेच पाया केडीए, 6190 कर बिक्री शेष, 12 अरब रुपये की रकम फंसी

केडीए की 21 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में फ्लैट के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने को लेकर प्रस्ताव लगाया जा रहा है। 31 मार्च 2022 तक फ्लैट के दामों को फ्रीज रखा जाए। केडीए जल्द से जल्द फ्लैट बेचने में लगा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 07:55 PM (IST)
पांच साल में 4470 फ्लैट ही बेच पाया केडीए, 6190 कर बिक्री शेष, 12 अरब रुपये की रकम फंसी
केडीए की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर विकास प्राधिकरण पिछले पांच साल में 10696 फ्लैट में सिर्फ 4470 ही फ्लैट की ही बिक्री कर पाया है। अभी भी 6190 फ्लैट बिकने को बाकी है। लगभग 12 अरब रुपये की रकम केडीए की फ्लैट में फंसी है इसको बेचने के लिए प्राधिकरण जुटा हुअा है। इसको लेकर चालू वित्तीय वर्ष में केडीए फ्लैट के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं कर रहा है ताकि फ्लैट बिक जाए। साथ ही बेचने के लिए ब्रोकरों का भी सहारा ले रहा है। इसके अलावा कई बार बिक्री मेला भी लगाया। कुछ ही फ्लैट बिक पाए। 

केडीए की 21 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में फ्लैट के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने को लेकर प्रस्ताव लगाया जा रहा है। 31 मार्च 2022 तक फ्लैट के दामों को फ्रीज रखा जाए। केडीए जल्द से जल्द फ्लैट बेचने में लगा है ताकि रखरखाव में खर्च हो रही धनराशि भी बच सके। इसके पहले भी फ्लैट के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। 

यहां पर फ्लैट बिकने को बचे : हिमगिरी शताब्दी नगर, नील गिरी शताब्दी नगर, सरस्वती नगर शताब्दी नगर, रामगंगा एलअाईजी शताब्दी नगर, शताब्दी नगर सुलभ टाइप एक (हिमालय), शताब्दीनगर फेज दो अफोर्डेबल (अमन),जवाहर पुरम सेक्टर 13 अफोर्डेबल, केडीए हाइट्स कल्याणपुर बिठूर मार्ग, केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग, केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर, सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर, केडीए रेजीडेंसी

फ्लैट का निर्माण शुरू हुअा- वर्ष 2014

निर्माण कराए - तत्कालीन उपाध्यक्ष जय श्री भोज 

कुल फ्लैट बने - 10696

बिक चुके - 4470

बिकना बाकी - 6190

फ्लैट की कीमत 11.53 लाख रुपये से लेकर 61.96 लाख रुपये रखी गयी है। 

सबसे कीमती फ्लैट - सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर में

chat bot
आपका साथी