आशियाने का सपना देखने वालों को दीपावली पर केडीए देने जा रहा खास तोहफा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 से 23 जनवरी 2019 के बीच में हुई लॉटरी में 56 सौ आवंटियों के पीएम आवास मिले थे एक नवंबर में लॉटरी का आयोजन किया गया है कोविड नियमों का करना होगा ।

By ShaswatgEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:26 PM (IST)
आशियाने का सपना देखने वालों को दीपावली पर केडीए देने जा रहा खास तोहफा
कानपुर विकास प्राधिकरण केडीए की सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। आशियाने का सपना देख रहे लोगों को इस दीपावली पर कानपुर विकास प्राधिकरण केडीए खास तोहफा देने जा रहा है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 2584 में 1671 लोगों का सपना दीपावली पूरा होने वाला है। इसके लिए केडीए 27, 28, 29 व 31 अक्टूबर और एक नवंबर में लॉटरी का आयोजन किया गया है। भीड़ को कंट्रोल रखने के लिए मोतीझील लॉन में लाटरी कराई जाएगी ताकि शारीरिक दूरियों का पालन हो सके।

भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग दिन लाॅटरी की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 27 अक्टूबर को भागीरथी-जाह्नवी योजना में 174 फ्लैटों के लिए  554 आवेदक, 28 अक्टूबर को भागीरथी-जाह्नवी के 176 फ्लैट के लिए 275 आवेदक व संकरपुर में 314 फ्लैट के लिए 320 आवेदक, 29 अक्टूबर को संकरपुर के 304 फ्लैट के लिए 609 आवेदक, 31 अक्टूबर को सकरपुर के 570  फ्लैट के लिए 570 आवेदक और एक नवंबर को  को सकरपुर के 17 फ्लैट के लिए 311 आवेदकों व रागंगा व महावीर नगर के 116 प्लैट के लिए 256 आवेदक के बीच लाॅटरी होगी। अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ने  बताया कि पीएम आवास की लाटरी के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए अफसरों व कर्मचारियों की टीमें बना दी गई है। मास्क लगाकर ही पांडल के अंदर आने दिया जाएगा।

मार्च में कब्जा देने की तैयारी 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 से 23 जनवरी 2019 के बीच में हुई लॉटरी में 56 सौ आवंटियों के पीएम आवास मिले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च 2019 को शहर में निराला नगर में हुए एक कार्यक्रम में आवंटियों को आवंटन पत्र दिए थे। इनको फ्लैट पर कब्जा देने के लिए केडीए मार्च2021 में तैयारी कर रहा है। महाबीर नगर, सकरपुर, भागीरथी-जाह्नवी  और रामगंगा इन्क्लेब में 10032 पीएम आवास फ्लैट बन रहे है।

chat bot
आपका साथी