Kanpur Weather Update: वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से हो रहा ठंडक का अहसास, फसलों की बोआई-कटाई का उत्तम समय

सीएसए के मौसम विज्ञानियों का कहना है वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से रात का तापमान कम हो रहा है। इससे रात में ठंडक भी बढ़ रही है। फिलहाल आगामी दो-तीन दिनों तक सुबह क़े समय हलके से मध्यम बादल रहेंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 09:47 AM (IST)
Kanpur Weather Update: वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से हो रहा ठंडक का अहसास, फसलों की बोआई-कटाई का उत्तम समय
कानपुर में सर्दी के बढ़ने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। मौसम में कभी बदली, तो कभी खिली धूप का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह धूप खिल कर निकली। हालांकि सर्दी ने भी राहगीरों को परेशान किया। सुबह क़े समय वातावरण की ऊपरी सतह पर धुंध की मोटी परत बिछी रही। सीएसए क़े मौसम विज्ञानियों का कहना था कि अब शुक्रवार से हवा की दिशा बदल सकती है, इस वजह से मौसम में फिर से बदलाव होगा। सीएसए क़े मौसम विभाग में बुधवार रात को तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब रात का तापमान पिछले कई दिनों से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। सीएसए के मौसम विज्ञानियों का कहना है वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से रात का तापमान कम हो रहा है। इससे रात में ठंडक भी बढ़ रही है। फिलहाल आगामी दो-तीन दिनों तक सुबह क़े समय हलके से मध्यम बादल रहेंगे, इसलिए वजह से धूप जरूर तेज होगी पर सर्द हवाओं से सभी की परेशानी बढ़ेंगी। सीएसए के मौसम विज्ञानी एसएन सुनील पांडेय ने बताया की 12 नवंबर से मौसम बदल जाएगा। सर्द हवाओं संग धुंध से राहगीरों व आमजन को सतर्क रहना होगा. किसानों को सलाह देते हुए बताया की किसान खरीफ की खड़ी फसलों की कटाई कर लें। साथ ही रबी की फसलों-आलू, सरसों, अलसी, चना, मटर आदि की बोआई भी कर लें। 

chat bot
आपका साथी