Kanpur Weather Update: सुबह बिगड़े मौसम से फर्रुखाबाद में तीन और कन्नौज में एक की मौत, कानपुर में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानी कहते हैं कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण दिनांक आठ मई को तेज हवा धूल भरी आंधी एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:30 PM (IST)
Kanpur Weather Update: सुबह बिगड़े मौसम से फर्रुखाबाद में तीन और कन्नौज में एक की मौत, कानपुर में बारिश की संभावना
कानपुर में बारिश के दौरान की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। शुक्रवार सुबह बारिश और आंधी से कई जगह पेड़ उखडऩे के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गिरने से फर्रुखाबाद में किशोर समेत तीन और कन्नौज में किसान की मौत हो गई।

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरोहित थोक बिहार निवासी सत्यभान कठेरिया का 15 वर्षीय पुत्र अचल कक्षा नौ का छात्र था। सुबह खेत में शौच करने गया था, तभी अचानक आंधी व बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने उसकी मौत हो गई। वहीं, इसी क्षेत्र के गांव नगला अमृत कुरैली निवासी 51 वर्षीय अजब ङ्क्षसह सुबह मौसम खराब होने पर पत्नी ऊषा व बेटे मुकेश के साथ खेत में लगे भूसे का ढेर देखने गए थे। तेज आंधी व पानी आने पर पत्नी व बेटे को घर भेज दिया, जबकि खुद जामुन के पेड़ के नीचे खड़ी साइकिल लेने पहुंचे। अचानक बिजली गिरने से दम तोड़ दिया। इसी तरह तहसील कायमगंज के गांव नगला बारंग निवासी 40 वर्षीय ओम निवास यादव उर्फ खट्टू सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने खेत पर गए थे। रास्ते में बिजली गिरने से मौत हो गई। तहसीलदार सदर राजू कुमार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को दैवीय आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये व कृषक बीमा योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं, कन्नौज में शुक्रवार सुबह छिबरामऊ तहसील के सकरावा क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी अजब सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई। तरबूज और खरबूजा की फसलों को नुकसान हुआ। पूरे जिले की बिजली गुल हो गई। वहीं, बांदा, महोबा, जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया व इटावा समेत अन्य जिलों में भी सुबह के समय बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी पड़े। फसलों को भी नुकसान हुआ।

कृषि विशेषज्ञों की राय: मौसम विज्ञानी कहते हैं कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण दिनांक आठ मई को तेज हवा, धूल भरी आंधी एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी