कानपुर में किराएदार बन जाएंगे मालिक, केडीए शिविर लगाकर देने जा रहा मालिकाना हक

कानपुर विकास प्राधिकरण की 19 कालोनी में 8341 किराएदार काबिज हैं अब 19 जुलाई से पांच अक्टूबर तक शिविर लगाकर किराएदारों को मालिकाना हक देने की तैयारी है । जोनवार कॉलोनी में सुबह दस बजे से शिविर लगेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:52 AM (IST)
कानपुर में किराएदार बन जाएंगे मालिक, केडीए शिविर लगाकर देने जा रहा मालिकाना हक
केडीए के किराएदारों के राहत भरी खबर।

कानपुर, जेएनएन। केडीए कालोनी में रह रहे किराएदारों के लिए खुशखबरी है। वह अब अपनी कालोनी के मालिक बन सकते है। इसके लिए केडीए 19 जुलाई से पांच अक्टूबर तक शिविर लगाकर मालिकाना हक देने जा रहा है। इसके लिए जोनवार कालोनी के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

26 मार्च को हुई केडीए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि कालोनियों का किराया पचास फीसद तक बढ़ाया जाएगा। बोर्ड ने फैसला दिया कि एक बार किराएदारों को कालोनी खरीदने का अवसर दिया जाए। इसके लिए तीन माह शिविर लगाया जाए। इसके बाद जो लोग कालोनी नहीं खरीदते है उनका किराया बढ़ाया जाए।

केडीए सचिव एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार से शिविर लगाए जाएंगे। सुबह दस से दो बजे कालोनी में ही लगाए जाएंगे। पुस्तिका खरीदकर निर्धारित पंजीकरण धनराशि केडीए स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में 19 जुलाई से लेकर पांच अक्टूबर तक जमा कर सकते है।

केडीए की कहां कितनी कालोनियां

स्थान- क्वार्टर

गोविंद नगर-2400

विजय नगर-2640

उस्मानपुर-404

जूही सफेद-1248

अजीतगंज प्रथम-538

अजीतगंज द्वितीय-354

जूही हरी-234

जूही पीली-204

ग्वालटोली-42

मन्नु पुरवा-48

अशोक नगर-131

ढकनापुरवा-387

भैरोघाट-24

परमपुरवा-102

दादानगर-396

फहीमाबाद-132

टीपू खां-63

नटराज-108

जूही बंबूरिया-36

chat bot
आपका साथी