Kanpur Test match: टी-20 की हार के बाद भी विलियमसन को भरोसा, बोले- हमारी रणनीति दिलाएगी जीत

कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरने से एक दिन पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी टीम पर भरोसा जताया। कहा भारतीय टीम कमजोर नहीं है लेकिन हमारे खिलाड़ी भी नए जोश के साथ मैदान में उतरेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 02:36 PM (IST)
Kanpur Test match: टी-20 की हार के बाद भी विलियमसन को भरोसा, बोले- हमारी रणनीति दिलाएगी जीत
न्यूजीलैंड के कप्तान ने पत्रकार वार्ता में साझा की रणनीति।

कानपुर, जागरण संवाददाता। टी-20 की सीरीज हारने के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट मैच में जीत का पूरा भरोसा है, हालांकि वह टीम इंडिया को कतई कमजोर नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम को घरेलू माहौल का जरूर फायदा मिल सकता है लेकिन उनकी रणनीति सीरीज के पहले मैच में जीत जरूर दिलाएगी। उनकी टीम मैच जीतने का पूरा दम और जोश रखती है क्योंकि बल्लेबाज ज्यादा मजबूत हैं।

25 नवंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं और मैदान में खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र जारी है। इसी बीच न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन बुधवार को वर्चुअली मीडिया से मुखातिब हुए और मैच के लिए बनाई रणनीति पर बात की। उन्होंने कहा कि ग्रीनपार्क में भारतीय टीम को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा और स्पिनरों के लिए मददगार विकेट पर हराना चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसे देखते हुए हमारी टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी बना चुकी है। टी-20 मुकाबलों में मिली हार को भूलकर हमारी टीम ,नए जोश के साथ तैयार है और टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत से आगाज करेगी।

ग्रीनपार्क मैदान का विकेट शुरू से ही स्पिनर्स का मददगार रहा है। ऐसे हालातों में तेज गेंदबाजों को तबज्जो देेने की बजाए स्पिनर्स को प्रमुखा देने की तैयारी कीवी टीम कर रही है। विलियमसन ने कहा कि हमारी बैटिंग साइड मजबूत है। हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय स्पिन कंडीशन को बेहतर तरह से खेलने में सक्षम है। न्यूजीलैंड की टीम स्पिनर के साथ तेज गेंदबाजों को भी लेकर मैदान में उतरेगी। हमारी टीम में रॉस टेलर के अलावा कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारतीय टीम के लिए चुनौती बन सकते हैं। घरेलू मैदान में भारतीय टीम हमेशा से बेहतर रही है लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का क्रम चुनौती देने को तैयार है। कीवी कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार से मनोबल जरूर कमजोर हुआ था लेकिन टीम फिर नए जोश और पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतरेगी।

chat bot
आपका साथी