कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगा दी जान, आत्महत्या की वजह जानने को जुटी पुलिस

जालौन की उरई दहेलखंड दिवारा निवासी रिटायर फौजी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का 21 वर्षीय बेटा शिवम कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पी ब्लॉक स्थित एक हास्टल में रहकर बैंक की तैयारी कर रहा था। मंगलवार रात शिवम ने अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:40 PM (IST)
कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगा दी जान, आत्महत्या की वजह जानने को जुटी पुलिस
फांसी की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कल्याणपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद छात्र के फोन ना उठाने पर रूम पहुंचे हास्टल संचालक को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी फारेंसिक टीम और छात्र के स्वजनों को दे दी है।

मूल रूप से जालौन की उरई दहेलखंड दिवारा निवासी रिटायर फौजी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का 21 वर्षीय बेटा शिवम कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पी ब्लाक स्थित एक हास्टल में रहकर बैंक की तैयारी कर रहा था। मंगलवार रात शिवम ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र के मामा पवन चंदेल ने बताया कि मंगलवार रात को स्वजनों ने शिवम से बात करने के लिए कई बार उसे फोन लगाया था। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर स्वजन ने उसके सो जाने की बात समझी। सुबह दोबारा से फोन मिलाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तब हास्टल संचालक को देखने के लिए बेटे को रूम भेजा। रूम का दरवाजा अंदर से बंद होने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजे का लाक तोड़कर रूम के अंदर दाखिल हुई, जहां शिवम का शव गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर रही है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फारेंसिक टीम बुलाई गई है। जो घटनास्थल की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी