संक्षेप में पढ़िए कानपुर के खेल मैदानों में हुई गतिविधियां

कानपुर शहर में खेलकूद सबसे आगे हैं रोजाना अलग अलग मैदानों और स्कूल स्तर पर खेल की गतिविधियां जारी रहती हैं। हेपकीडो बाक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से काठमांडू में 26 से 28 नवंबर के बीच संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर पदक हासिल किए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए कानपुर के खेल मैदानों में हुई गतिविधियां
खेलकूद में आगे हैं कानपुर के खिलाड़ी।
बड़े अंतर से जीतकर नवाबगंज की टीम फाइनल में पहुंची 

डीएवी मैदान में खेले जा रहे कानपुर प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल में नवाबगंज एकादश की टीम ने 126 रनों के बड़े अंतर से पावर एकादश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए नवाबगंज एकादश की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, पावर एकादश की टीम ने महज 90 रनों पर आल आउट हो गई। - जासं 

ट्रायल में अंडर-16 खिलाडिय़ों ने दिखाया दम 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 स्टेट ट्रायल का आयोजन कमला क्लब में किया गया। दो दिवसीय ट्रायल में कई जिलों से 550 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने कौशल का प्रदर्शन किया। चयनकर्ताओं के सामने खिलाडिय़ों ने बारी-बारी नेट््स पर खुद को साबित किया। जूनियर चयन समिति के चेयरमैन प्रवीण गुप्ता के साथ चयनकर्ता ललित वर्मा, उत्कर्ष चंद्रा, असलम अली प्रदर्शन के आधार खिलाडिय़ों की खोज की। - जासं 

chat bot
आपका साथी