संक्षेप में पढ़िए कानपुर के खेल मैदानों में हुई गतिविधियां

कानपुर शहर में खेलकूद सबसे आगे हैं रोजाना अलग अलग मैदानों और स्कूल स्तर पर खेल की गतिविधियां जारी रहती हैं। छठवीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर को पहला स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में सेन मैरिज कान्वेंट स्कूल चैंपियन हुई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:05 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए कानपुर के खेल मैदानों में हुई गतिविधियां
खेलकूद में आगे हैं कानपुर के खिलाड़ी।
शम्सी ब्रदर्स ने 34 रनों से मैच जीता

शम्मी प्रीमियर लीग में खेले गए मुकाबलों में शम्सी ब्रदर्स ने शम्सी यंगस्टर्स को 34 रनों से पराजित किया। शम्सी ब्रदर्स ने पहले खेलकर 120 रन बनाए जवाब में शम्सी यंगस्टर्स 86 रन ही बना सकी। लीग में खेले गए अन्य मुकाबलों में शम्सी स्पोर्टिंग ने स्मैशर्स को 40 रन, रेंजर्स एकादश ने ग्लेमार्गन को पांच विकेट, सुपर ब्लास्टर ने पैराडाइस को चार विकेट और ब्लीड ब्लू ने फ्रेंड्स एकादश को 30 रनों से पराजित किया। 

एथलेटिक्स में डीपीएस को मिला पहला स्थान 

छठवीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर को पहला स्थान मिला। वहीं, बालिका वर्ग में सेन मैरिज कान्वेंट स्कूल चैंपियन हुई। एथलेटिक्स मीट में बालक वर्ग से सागर सिंह, प्रियांशु, अभिनव, शिबू कटियार और बालिका वर्ग में दीप्ति निषाद, संयुक्ता रेड्डी, रांची ङ्क्षसह और ओजस्विनी ने पहला स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी