संक्षेप में पढ़ें - कानपुर नगर की खेल जगत से जुड़ी खबरें

रोजाना अलग अलग मैदानों और स्कूल स्तर पर खेल की गतिविधियां जारी रहती हैं। बागपत मे 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने जा वाली अंडर-19 यूपी स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन सात अक्टूबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:05 AM (IST)
संक्षेप में पढ़ें - कानपुर नगर की खेल जगत से जुड़ी खबरें
खेलकूद में आगे हैं कानपुर के खिलाड़ी।
अमन और आयुष के खेल से केजीएससी विजयी 

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बुधवार को खेले गए केडीएमए लीग के मुकाबले में केजीएससी एकादश ने खेरेपति एकादश को हराया। पहले खेलते हुए ने 89 रन बनाए। जवाब में उतरी केजीएससी एकादश ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। बल्लेबाज अमन ने 44 रन और आयुष ने चार विकेट लेकर केजीएससी एकादश की जीत को पक्का किया। - जासं 

सात को स्टेट बास्केटबाल के लिए ट्रायल 

बागपत मे 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने जा वाली अंडर-19 यूपी स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन सात अक्टूबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया जाएगा। ट्रायल में जनवरी 2002 को या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों को नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला व विनय पांडेय से संपर्क कर सकते हैं। - जासं  सीनियर स्टेट बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए शहर की टीम चयनित 

 कानपुर डिस्ट्रिक एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा भुवनेश्वर में होने वाली सीनियर महिला स्टेट बाक्सिंग टीम के लिए कानपुर की टीम का चयन किया गया। 13 से 15 अक्टूबर के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए गोविंद नगर स्थित डीबीएस महाविद्यालय में शहर की महिला खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल किया गया। चयन ट्रायल में चयनकर्ता अरुण कुमार शर्मा, संजय गुप्ता, श्याम मिश्रा, मनीष हजारिया ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को मैच कराकर परखा। भार वर्ग के हिसाब से खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखकर खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी गई। डिस्ट्रिक बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव दीक्षित ने बताया कि चयनित शहर की टीम में पलक, आशी वर्मा, काजल साहू, शैली, रितिका, सारिका, दीक्षा पंत व तनीषा राजपाल को जगह मिली। जिन्होंने मुकाबलों में प्रतिद्वंदी खिलाडिय़ों को पराजित किया। - जासं 

chat bot
आपका साथी