संक्षेप में पढ़ें - कानपुर नगर की खेल जगत से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में खेलकूद सबसे आगे हैं रोजाना अलग अलग मैदानों और स्कूल स्तर पर खेल की गतिविधियां जारी रहती हैं। जिला फुटबॉल संघ द्वारा रविवार को बीपीएल मैदान में दुर्गा बहादुर थापा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 06:40 AM (IST)
संक्षेप में पढ़ें - कानपुर नगर की खेल जगत से जुड़ी खबरें
खेलकूद में आगे हैं कानपुर के खिलाड़ी।
एचएएल एरिया ने बीपीएल पर दागा खिताबी गोल, जीता दुर्गा बहादुर फुटबॉल का खिताब

जिला फुटबॉल संघ द्वारा रविवार को बीपीएल मैदान में दुर्गा बहादुर थापा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें एचएएल ने एरिया ने बीपीएल पर खिताबी जीत दर्ज की। एकतरफा मुकाबले में एचएएल एरिया 3-0 से विजयी रहा।

फाइनल मुकाबले में पहले हाफ तक मुकाबले में रोमांचकता देखने को मिली। एचएएल एरिया के खिलाडिय़ों ने पहले मिनट से ही आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बीपीएल रक्षात्मक खेलकर मैच को दूसरे हाफ तक ले जाने में जुटी रही। एचएएल एरिया की आक्रमकता के चलते स्ट्राइकर आकाश ने चार आर 40 वें मिनट पर शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। टीम के दूसरे स्ट्राइकर अभिषेक ने 35 वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से खिताबी जीत दिलाई। मुख्य अतिथि इंद्रमोहन रोहतगी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह रैयत, डीबी थापा, फुटबॉल संघ के अजीत सिंह, रमाशंकर, वीरेंद्र कुमार, जेएनटी के संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। हिंद कराटे प्रतियोगिता में छाए शहर के खिलाड़ी

राष्ट्रीय जय हिंद स्पोट््र्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया व आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोट््र्स एकेडमी के संयोजन में हुई जय हिंद कराटे प्रतियोगिता में होनहार खिलाडिय़ों ने दम दिखाते हुए पदक हासिल किए। विभिन्न आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने जौहर दिखाया।

जरौली फेस वन स्थित गेस्ट हाउस में हुई जय हिंद कराटे प्रतियोगिता में का उद्घाटन विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला कराकर किया। उन्होंने बेटियों को आत्मरक्षा के खेल से जुड़े रहकर स्वस्थ्य व सुरक्षा में कराटे का अहम रोल बताया। इसके बाद मैट पर बालक व बालिकाओं के विभिन्न आयुवर्ग के मुकाबले खेले गए। हेड कोच राज प्रताप सिंह, आकांक्षा सिंह, मोहित, सरिता कुमारी, महक सिंह, सुमित सिंह, राजेश कुमार ने अलग-अलग मैट पर खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखा। प्रतियोगिता में शिवांगी, अनन्या, सुमित शर्मा, अक्षत, रमाकांत, अनुज, आदर्श, प्रियांशु, सान्या, पाथ, इशिका, सेजल, संस्कृति, आराध्य, शौर्य, श्लोक, चाहत, ऋषि, शांतनु, समर, रिया, अंजेश, अविका, कनिका, अर्पिता, अजय, आराध्या, समृद्धि, अंवि, अग्रिमा, अरनव, ध्रुव, अर्थव विजयी रहे। विजेता खिलाडिय़ों को विधायक व हेड कोच ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजीत सचान, सरिता मिश्रा, राघवेंद्र, प्रणवीर, अंकित, दीपिका, राजेंद्र उपस्थित रहे।

निशा और मेटाडोर एकादश ने दर्ज की जीत

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रही संडे लीग में दो मुकाबले खेले गए। इसमें निशा एकादश व मेटाडोर इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की। रामकली मैदान में पहले खेलते हुए निशा इलेवन ने आठ विकेट पर 181 रन बनाए। ऑल टाइम स्मैशर्स 100 रनों पर ही आउट हो गई। वहीं, साउथ मैदान में गोविंद नगर एकादश बनाम मेटाडोर इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। गोविंद नगर एकादश के 243 रनों के लक्ष्य को मेटाडोर एकादश ने 23 वें ओवर में हासिल कर लिया। रॉयल इलेवन ने कानपुर क्रिकेटर्स को हराया

संडे क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल इलेवन ने कानपुर क्रिकेटर्स को सात विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कानपुर क्रिकेटर्स ने 165 रन बनाए। रॉयल इलेवन ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग में खेले गए अन्य मुकाबलों में पार्थ एकादश ने एसटीआइ को, जेके स्ट्राइकर्स ने वी राइजिंग को और इलेवन स्टार ने फैटास्टिक एकादश को शिकस्त दी।

chat bot
आपका साथी