Cyber Fraud Kanpur: फर्जी फर्मों के नाम पर सीसी अकाउंट से साइबर ठगी, पुलिस को मिलीं तीन बड़ी खामियां

साइबर ठगी की जांच में जुटी स्वरूप नगर पुलिस को फर्जी फर्म के सीसी अकाउंट में रकम ट्रांसफर करने का तथ्य मिला है। साथ ही बैंकों के पास खाता खोलते समय सत्यापन की व्यवस्था न होने समेत सिस्टम में कई खामियां मिली हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:54 AM (IST)
Cyber Fraud Kanpur: फर्जी फर्मों के नाम पर सीसी अकाउंट से साइबर ठगी, पुलिस को मिलीं तीन बड़ी खामियां
ईमेल आइडी हैक करके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कराने का मामला।

कानपुर, जेएनएन। हाल में स्वरूप नगर स्थित एक कंपनी के अधिकारी का ईमेल आइडी हैक कर साइबर ठगों ने बैंक को मेल कर ढाई करोड़ रुपये की रकम विभिन्न राज्यों में खुले खातों में ट्रांसफर करवा दी। जांच में पता चला कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, अधिकांश फर्जी थे। इससे पहले फेसबुक पर दोस्ती गांठ युवतियों को महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर और कस्टम अधिकारी बनकर फोन पर विदेश से आ रहे गिफ्ट पर टैक्स बताकर रकम वसूलने का खेल भी ऐसा चला। फर्जी खाते में रकम ली गई। पुलिस की जांच मेें पता चला कि साइबर ठग बैंकों के लचर तंत्र का फायदा उठा बड़ी आसानी से खाते खुलवा लेते हैं। फर्जी नामों से सेङ्क्षवग खाते खोलकर या बैंक खाते किराए पर लेकर भी ठगी का पैसा खपाया जा रहा है। फर्जी फर्मों के नाम पर खोले गए कैश क्रेडिट (सीसी) अकाउंट साइबर ठगी का सबसे बड़ा हथियार है।

स्वरूप नगर की कंपनी से ठगी की जांच में नाइजीरियन ठगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने अब तक 13 संदिग्ध अकाउंट तलाशे हैं, छह का सत्यापन कराया तो फर्जी मिले। विवेचक सुधाकर सिंह ने बताया कि सभी सीसी अकाउंट हैं जो फर्जी तरीके से खोले गए थे। इसमें बैंक की लापरवाही कम, सिस्टम की नाकामी अधिक है। कानपुर से गिरफ्तार गिरोह के सदस्य मेहंदी हसन ने भी कुछ हरपाल बनकर फर्जी फर्म के नाम से बैंक अकाउंट खोला था। अगर खाते से कैश पैसा निकाला गया तो जांच की चेन यहीं से टूट जाती है। बैंकों में फर्जी तरीके से सेङ्क्षवग अकाउंट खोलने के कई मामले भी प्रकाश में आए हैं। इसमें खाता धारक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आवश्यक है। कई प्रकरणों में पुलिस को फर्जी आधार पर अकाउंट खाते खुले मिले।

तीन बड़ी खामियां

-फर्म के नाम पर बैंक में सीसी अकाउंट खोलते समय केवल फर्म का पंजीकरण प्रमाणपत्र और फर्म स्वामी का आधार कार्ड लगता है। बैंकों के पास ऐसा कोई तंत्र मौजूद नहीं है कि दोनों का सत्यापन करा सके। आधार नंबर के आधार पर केवल यह पता चल सकता है कि नंबर सक्रिय है या नहीं। ठग फर्जी आधार कार्ड बनवाते हैं, जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति का सक्रिय नंबर प्रयोग करते हैं।

-सीसी अकाउंट खोलते समय बैंक फर्म को लेकर जांच नहीं कराता है। लिमिट बढ़ानी होती है, तब बैंक जांच करता है। ठग पहले ही दौर में पैसा लेकर फुर्र हो जाते हैं।

- एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करते समय बैंक केवल अकाउंट नंबर देखता है। ठग कई बार आनलाइन पेमेंट में अपने फर्जी अकाउंट का नंबर देते हैं और नाम सही देते हैं। पैसा देने वाला नाम देख पैसा देता है, बैंक अकाउंट नंबर व नाम का मिलान नहीं कराते हैं।

-बैंक मौजूदा गाइड लाइन के अनुसार काम कर रहे हैं। कई बार आम उपभोक्ताओं के लालच की वजह से साइबर ठगी होती है। बैंकों के पास खाता खोलते समय सत्यापन की कोई व्यवस्था नहीं है। पैसा ट्रांसफर करते समय आइएफसी कोड व अकाउंट नंबर देखा जाता है। नाम का विवरण नहीं पता चलता है। - एके वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक

chat bot
आपका साथी