कानपुर के प्रसिद्ध परमट मन्दिर से चोरी छत्र व मुकुट बरामद, 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोर को पकड़ा

सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:05 AM (IST)
कानपुर के प्रसिद्ध परमट मन्दिर से चोरी छत्र व मुकुट बरामद, 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोर को पकड़ा
पकड़े गए आरोपित की मुकुट के साथ फोटो।

कानपुर, जेएनएन। लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मंदिर से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक वादी श्री राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व श्रीमती रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर मे स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चाँदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । 

प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व उ0नि0 श्री मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था। टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा निवासी थाना ओरास जिला उन्नाव के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से एक छत्र डिजाइनदार सफेद धातु चांदी जैसा व एक मुकुट सफेद धातु चांदी का बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर दीक्षित, उ0नि0 मणिशंकर मिश्रा चौकी, उ0नि0 अरविन्द कुमार,मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी ओमकार शामिल रहे ।

chat bot
आपका साथी