कानपुर के सचेंडी में एटीएम से कैश चोरी करते इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के एटीएम बूथ पर चोरी करने के प्रयास में सीसीटीवी कैमरे और मशीन क्षतिग्रस्त कर दिए । इंजीनियरों की टीम सुराग तलाशने के लिए डीवीआर से बैकअप निकालने के प्रयास में जुट गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:41 AM (IST)
कानपुर के सचेंडी में एटीएम से कैश चोरी करते इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
कानपुर में एटीएम बूथ पर मशीन तोड़ी।

कानपुर, जेएनएन। सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित एटीएम बूथ पर मशीन को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास कर रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। उसने चोरी करने से पहले एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम इंजीनियरों की टीम डीवीआर से बैकअप निकालने का प्रयास कर रही है।

सचेंडी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भौंती शाखा के बाहर एटीएम बूथ है। शनिवार देर रात इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र ने कैश चोरी का प्रयास किया। सबसे पहले बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर को डैमेज कर दिया। इसके बाद छात्र प्लास और पेचकस की मदद से मशीन को तोड़ने का प्रयास करने लगा। इससे पहले कि कैश चैंबर तोड़ पाता गश्त कर रही पुलिस आ गई। पुलिस को एटीएम बूथ की ओर आता देख छात्र भागने का प्रयास करने लगा।

एटीएम बूथ से भागे युवक को संदिग्ध मान पुलिस पीछे दौड़ पड़ी। कॉलेज परिसर की दीवार फंदते समय छात्र गिरकर चुटहिल हो गया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पैर में चोट लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने मौके से ड्रिल मशीन, हथौड़ा, पेचकस व प्लस बरामद किया है। सचेंडी थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के स्वजन को जानकारी दी गई है, साथ ही छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक एटीएम में पड़े करीब 14 लाख रुपए निकालने का प्रयास कर रहा था। बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते डीवीआर हैंग हो गया है। एटीएम इंजीनियर मौके पर पहुंचकर डीवीआर से बैकअप जुटाने का प्रयास कर रही है। -प्रशांत बाजपाई, मैनेजर एसबीआई भौंती शाखा

chat bot
आपका साथी