कानपुर में बारिश से जख्मी हुई 68 सड़कों पर लगेगा पैचवर्क का मरहम, जोनवार सूची तैयार

कानपुर नगर निगम ने 4.84 करोड़ से सड़कों को गड्ढामुक्त करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जोनवार सूची बनाकर अक्टूबर माह से पैचवर्क का काम शुरू कराया जाएगा। वहीं सड़कों को धूलमुक्त बनाने की तैयारी भी हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:57 AM (IST)
कानपुर में बारिश से जख्मी हुई 68 सड़कों पर लगेगा पैचवर्क का मरहम, जोनवार सूची तैयार
कानपुर में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की कवायद।

कानपुर, जेएनएन। शहरी क्षेत्र में बारिश के बाद नगर निगम की 68 सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। नगर निगम ने बारिश के बाद 4.84 करोड़ रुपये से इन सड़कों को गड्ढामुक्त करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जोनवार खाका तैयार किया गया है। अक्टूबर से इन 18.34 किमी सड़कों का पैचवर्क शुरू हो जाएगा।

पैचवर्क के साथ ही नगर निगम शहर की बड़ी 19 सड़कों को धूलमुक्त करने के लिए 40 करोड़ से विकास कार्य कराने जा रहा है। इसका टेंडर हो गया है। 251 और सड़क, गलियों, फुटपाथ और डिवाइडर के कार्य कराए जाने की तैयारी है। वहीं उखड़ी सड़कों पर पैचवर्क कराने के लिए जोनवार सर्वे किया गया था, उसकी सूची तैयार कर ली गई है। पिछले साल साढ़े चार करोड़ से 80 सड़कों का पैचवर्क हुआ था।

जोनवार होने वाले पैचवर्क

जोन -सड़क -लागत

एक -8 -56.61 लाख रुपये

दो -14 1-27.48 लाख रुपये

तीन -12 -68.83 लाख रुपये

चार -9 -62.36 लाख रुपये

पांच -12 -82.13 लाख रुपये

छह -13 -87.38 लाख रुपये

कुल -68 -484.79 लाख रुपये

ऐसे होता है पैचवर्क : गड्ढे को पहले साफ किया जाना चाहिए। इसके बाद तारकोल डाला जाए। गिट्टी और तारकोल मिलाकर गड्ढे में भरकर लोडर चलाया जाए। बाद में तारकोल व बजरी मिलाकर डाला जाए। थोड़ी देर बने पैचवर्क से वाहनों को निकलने से रोका जाए ताकि वो सूख सके।

पैचवर्क होने वाली प्रमुख सड़कें : पुराना सेल टैक्स रोड स्वरूप नगर, फजलगंज से फायर स्टेशन तक, गांधीनगर, पीरोड, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, मरियमपुर, गोविंद नगर आदि।

-जोनवार पैचवर्क होने वाली सड़कों की सूची तैयार हो गई है। अक्टूबर से पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। -एसके सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम

chat bot
आपका साथी