Water Conservation: कानुपर नगर निगम बनाएगा रिचार्ज सेंटर, पहले चरण में तीस पार्कों का किया चयन

कानपुर नगर निगम ने दैनिक जागरण की मुहिम में सहभागिता दिखाते हुए बारिश के पानी को सहेजने के लिए चालीस पार्कों में रीचार्ज सेंटर बनाने की पहल की है। इसके लिए पहचे चरण में तीस पर्कों का चयन किया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:48 AM (IST)
Water Conservation: कानुपर नगर निगम बनाएगा रिचार्ज सेंटर, पहले चरण में तीस पार्कों का किया चयन
एक साल में 15 लाख लीटर पानी सहेजने की तैयारी है।

कानपुर, जेएनएन। नगर निगम गिरते भूगर्भ जल को बढ़ाने के लिए रिचार्ज सेंटर बनाएगा। इसके लिए शहर के पार्कों को चयनित किया गया है। पहले चरण में आधा दर्जन पार्कों में नगर निगम ने भूगर्भ जल बचाओ सेंटर बनाए हैं। इसमें बारिश की हर बूंद को सहेजने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा पूरे शहर में भूगर्भ जल रिचार्ज सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 30 पार्कों का चयन हो रहा है। एक पार्क में सिस्टम लगाने में ढाई लाख रुपये का खर्च आएगा और हर साल 15 लाख लीटर बारिश का पानी बचेगा।

दैनिक जागरण ने बारिश की एक-एक बूंद को धरती में सहेजने का अभियान चलाया है। इसमें सरकारी तंत्र के साथ ही हर व्यक्ति को पानी बर्बाद करने से रोकने के साथ ही बारिश के पानी को बचाने के लिए जुटना होगा। कई शहरवासियों ने पानी बचाने का पहल शुरू कर दी है। घर से ही लोगों ने बचाने की मुहिम शुरू की है। वाटर फ्यूरी फायर सिस्टम से रोज एक लीटर पानी ट्रीट होने में दो लीटर पानी बर्बाद होता है। दैनिक जागरण में जागरूकता की खबर छपने के बाद कई लोग इस पानी को बचाकर घरों में पौधों की सिंचाई, बर्तन धोने और घर की सफाई में प्रयोग करने लगे हैं।

नगर निगम ने भी शुरू की पहल

नगर निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बृजेंद्र स्वरूप पार्क, मोतीझील बीएन भल्ला अस्पताल समेत कई पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया है। इसके अलावा 30 और पार्कों का चयन किया जा रहा है, ताकि पूरे शहर में गिरते भूगर्भ जलस्तर को बढाया जा सके और बरसाती पानी को नाली व सड़क पर नहीं बहने दिया जाए। इससे 15 लाख लीटर बरसाती पानी बच जाएगा और रिचार्ज सेंटर में समा जाएगा। एक के निर्माण में ढाई लाख रुपये तक का खर्च आएगा। इस हिसाब से 75 लाख रुपये में 30 पार्कों में रिचार्ज सेंटर बन जाएगा।

बारिश के पानी को बहने से बचाने के लिए पार्कों में रिचार्ज सेंटर बनाए जाएगे। इसके लिए कार्यवाई की जा रही है। बारिश का पानी बचने के साथ ही भूगर्भ जलस्तर भी गिरने से बचेगा। -अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त

जनता ने कही ये बात दैनिक जागरण में पानी बर्बादी का लेख पढऩे के बाद से घर में बेवजह बर्बाद हो रहे पानी को बचाना शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों को भी जागरूक करेंगे, ताकि पानी की हर बूंद को सहेजा जा सके। -अलका गुप्ता, रामादेवी वाटर फ्यूरी फायर सिस्टम से रोज चालीस लीटर से ज्यादा पानी नाली में बह जाता था अब उसको बचाकर घर के दूसरे कामों में प्रयोग कर रहे है। साथ ही लोगों को भी बता रहे है कि कैसे पानी बचा सकते है। -निशा अग्रवाल, किदवईनगर सड़क और फुटपाथ धोने में पानी बर्बाद करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही हर पार्क में वर्षा जल संचयन बनाया जाए, ताकि बारिश की हर बूंद को बर्बाद होने से बचाया जा सके और जलस्तर बढ़ाया जा सके। -अमन शुक्ल, ग्वालटोली दैनिक जागरण की सहेज लो हर बूंद पहल बहुत बेहतर है। अब पानी का बचाने के लिए लोगों को जागरूक हो जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी की किल्लत न झेलनी पड़े। -गंगाधर तिवारी, सुजातगंज

chat bot
आपका साथी