कानपुर नगर निगम 36 करोड़ रुपये से धूल मुक्त कराएगा सड़कें, सुंदर होंगे चौक-चौराहे और लगेंगे फव्वारे

कानपुर नगर निगम ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसमें फव्वारे लगाने के साथ चौराहों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कराया जाएगा और सिद्धघाट पर एक विद्युत शवदाह गृह भी बनवाया जाएगा ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:49 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:49 AM (IST)
कानपुर नगर निगम 36 करोड़ रुपये से धूल मुक्त कराएगा सड़कें, सुंदर होंगे चौक-चौराहे और लगेंगे फव्वारे
कानपुर नगर निगम ने सुंदरीकरण के लिए कमर कसी।

कानपुर, जेएनएन। एयर क्वालिटी इंपू्रवमेंट के तहत नगर निगम शहर की 19 प्रमुख सड़कों के फुटपाथों व किनारों को 36 करोड़ रुपये में धूल मुक्त करेगा। नगर निगम ने करोड़ो रुपये का खाका तैयार किया है। इसके तहत चौराहों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कराने के साथ वहां फव्वारे लगाए जाएंगे। सिद्धनाथ घाट में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। प्रमुख स्थानों में एयर प्यूरी फायर सिस्टम लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन प्रस्तावों पर विकास समिति की मुहर लगना बाकी है।

ये होंगे मुख्य कार्य

आइआइटी से रामादेवी चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ साइट पटरी कार्य- 5.30 करोड़ रुपये

फजलगंज चौराहे से गोङ्क्षवद नगर होते हुए हाईवे तक साइड पटरी कार्य - 3.44 करोड़ रुपये

विजय नगर चौराहा से सीटीआई चौराहा होते हुए नौबस्ता बाईपास तक साइड पटरी कार्य - 2.88 करोड़ रुपये

नरेंद्र मोहन सेतु से फजलगंज चौराहे तक साइड पटरी का कार्य -1.02 करोड़ रुपये

मसवानपुर चौराहा से विजय नगर तक साइड पटरी का कार्य 1.73 करोड़ रुपये

आवास विकास हंसपुरम में हमीरपुर रोड सीओडी नाला से आवास विकास तक फुटपाथ सुधार कार्य- 1.61 करोड़ रुपये

18 सड़कों के डिवाइडर व साइट पटरी सुधार कार्य - 5 करोड़ रुपये

यह भी कार्य होने है

सिद्धनाथ घाट व भगवतदास घाट में विद्युत शवदाह गृह का कार्य - पांच करोड़ रुपये

चौराहों पर फव्वारे लगाने का कार्य - एक करोड़ रुपये

यातायात नियंत्रण के लिए -दो करोड़ रुपये

हॉटीकल्चर कंपोङ्क्षस्टग के लिए - दो करोड़ रुपये

पार्कों के विकसित करने के लिए - तीन करोड़ रुपये

आइआइटी कानपुर द्वारा विकसित कार्य योजनाओं का विकास - 40 लाख रुपये

एयर प्यूरी फायर सिस्टम लगाने का कार्य - 50 लाख रुपये

एयर क्वालिटी मानीटङ्क्षरग स्टेशन की स्थापना, थर्ड पार्टी मानीटङ्क्षरग, क्षमता विकास आदि कार्य - 8.05 करोड़ रुपये

अव्यवस्थित पार्किंग सुधार - दो करोड़

शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए - दो करोड़ रुपये

चौराहों का चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण - दो करोड़ रुपये

पार्कों का सुंदरीकरण - 6.50 करोड़ रुपये

chat bot
आपका साथी