साउथ सिटी में कानपुर नगर निगम बिछाएगा सड़कों का जाल, 35 करो़ड़ रुपये से होंगे काम

कानपुर नगर निगम 35 करो़ड़ रुपये से दक्षिण क्षेत्र में सड़कें बनाने जल निकासी की व्यवस्था और कई जगह पैचवर्क का काम कराने जा रहा है। इससे दक्षिण क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन की दिक्कते दूर होंगी और सुविधाएं मिलेंगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:50 AM (IST)
साउथ सिटी में कानपुर नगर निगम बिछाएगा सड़कों का जाल, 35 करो़ड़ रुपये से होंगे काम
कानपुर नगर निगम ने सड़कों पर काम शुरू कराए हैं।

कानपुर, जेएनएन। उत्तर क्षेत्र के साथ ही दक्षिण क्षेत्र में भी नगर निगम विकास कराने जा रहा है। जल निकासी के लिए नालों व नालियों के साथ ही स़डक और फुटपाथ का भी निर्माण कराया जाएगा। 14 वें 15 वें वित्त आयोग से करीब 35 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाएगे। पैचवर्क का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। सड़क बनाने के साथ ही जल निकासी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि जनता को दिक्कत न हो।

शहर को स्मार्ट सिटी और मेट्रो का दर्ज मिल चुका है लेकिन अभी भी शहर का साउथ सिटी का हिस्सा विकास के कटा हु्आ है । इस बार शासन से मिली धनराशि से साउथ सिटी में भी स़ड़कों का जा बिछाया जा रहा है।पीडब्ल्यूडी पहले ही ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क का निर्माण करा रही है। इससे पहले नाले का निर्माण कराया जा रहा है ताकि जनता को जाम से न जूझा पड़े। वर्तमान समय में गोविंद नगर, साकेत नगर, किदवईनगर, बाबूपुरवा, समेत कई इलाकों में पैचवर्क शुरू कर दिया गया है।

यहां पर होगा विकास कार्य : जरौली फेज दो, जरौली कालोनी फेज एक, सागरपुरी केडीए कालोनी, बिनगवां, पहाडपुर गांव, विश्वबैंक बर्रा, कर्रही मार्ग, नौबस्ता, वक्तौरीपुरवा, नयापुरवा, एम ब्लाक किदवईनगर, जूही बंबुरहिया, जूही नहरिया, परमपुरवा, बसंती नगर, साकेत नगर, बी सेक्टर गायत्रीनगर, जूही सफेद कालोनी, आनंदपुरी, रत्तुपुरवा, 48 क्वाटर हरिजन बस्ती, ढक्कनापुरवा, मनोहर नगर बर्रा दो, संजय गांधीनगर, देवकी नगर, वाई ब्लाक किदवईनगर, निजाम चौराहा के पास, बर्रा दो सब्जी मंडी, बी ब्लाक विश्वबैंक समेत कई इलाकों में नगर निगम नाला, नाली, फुटपाथ और सड़क का काम कराने जा रहा है।

स्मार्ट सिटी से - कई पार्कों में ओपेन जिम सेंटर और कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

-दक्षिण में भी विकास कार्य कराए जा रहे है।यहां पर भी स़ड़कों के साथ ही नाली व नाला का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बरसात में पानी न भरे। -प्रमिला पांडेय महापौर

-शासन से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और वायु प्रदूषण रोकेे को मिलीधनराशि से दक्षिण में भी विकास कराया जा रहा है। पैचवर्क का कार्य तेजी से चल रहा है। -शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

-करीब 35 करोड़ रुपये से साउथ सिटी में नाली, नाली, फुटपाथ और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जल निकासी पर जोर दिया जा रहा है। -एसके सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम

chat bot
आपका साथी