Kanpur Metro News: अब मेट्रो ट्रैक चला अंडरग्राउंड, जमीन के अंदर उतारी गई पहली डी-वाल

कानपुर में मेट्रो ट्रैक निर्माण में एमडी कुमार केशव ने नारियल फोड़कर अंडरग्राउंड कार्य की शुरुआत कराई और नवीन मार्केट में बन रहे स्टेशन के लिए पहली 22 मीटर ऊंची डी वाल जमीन के अंदर उतारी गई ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:51 PM (IST)
Kanpur Metro News: अब मेट्रो ट्रैक चला अंडरग्राउंड, जमीन के अंदर उतारी गई पहली डी-वाल
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी ने किया शुभारंभ।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर में मेट्रो ट्रैक निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है, इसी कड़ी में सोमवार से अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया। नवीन मार्केट में अंडर ग्राउंड स्टेशन के लिए टी-वाल जमीन के अंदर उतारी गई, इससे पहले यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने नारियल फोड़कर काम की शुरुआत कराई।

मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल का काम सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। इस मौके पर नवीन मार्केट स्थित मेट्रो के बन रहे स्टेशन के लिए पहली दीवार को जमीन के अंदर उतारा गया। 22 मीटर ऊंची, 5 मीटर चौड़ी और 80 सेंटीमीटर मोटी इस दीवार के जरिए मेट्रो स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म की दीवारें तैयार होंगी। इस स्टेशन पर इस तरह की 104 दीवाल उतारी जाएंगी।

इसके साथ ही चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन के अंडरग्राउंड रूट पर काम शुरू हो गया। हालांकि टनल बोरिंग मशीन के आने में अभी चार माह का समय है। यहां काम शुरू करने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव मकड़ीखेड़ा स्थित अंडरग्राउंड मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में रिंग की ढलाई का काम शुरू करने जाएंगे। इन्हें टनल की दीवार बनाने के काम में लाया जाएगा।

सोमवार को मेट्रो प्रबंध निदेशक ने परेड बाजार की तरफ बनाई जा रही अंडरग्राउंड दीवार के काम का उद्घाटन किया। क्रेन के जरिए 22 मीटर ऊंचे लोहे के जाल को जमीन के अंदर उतारा गया। इसमें कंक्रीट और सीमेंट भरकर दीवार को बनाया जाएगा। नवीन मार्केट स्टेशन पर इस तरह की 104 दीवार लगाई जाएंगी। इनसे स्टेशन चारों तरफ से सुरक्षित हो जाएगा।

इस मौके पर मेट्रो प्रबंध निदेशक ने कहा कि अंडर ग्राउंड का कार्य 40 से 45 दिन पीछे हो गया है क्योंकि टर्की से आए इंजीनियर बीमार होने की वजह से कोरोना काल में वापस चले गए थे। उन्होंने बताया कि चार माह में टनल बोरिंग मशीन आ जाएगी। इसके बाद करीब तीन वर्ष में अंडर ग्राउंड का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके आगे सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डे, ट्रांसपोर्ट नगर अंडरग्राउंड स्टेशन का टेंडर हो चुका है। अगले दो-तीन दिनों में यह जारी हो सकता है। बीआइसी की जमीन के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि इसके लिए टेक्सटाइल मंत्रालय में बात हो रही है और जल्दी ही राज्य सरकार से भी मीटिंग होनी है।

सीएसए से बर्रा आठ रूट के टेंडर भी एक से डेढ़ माह में हो जाएंगे। उनके मुताबिक यह सिविल टेंडर हैं जबकि ट्रैक सिग्नल और ट्रेक्शन के टेंडर पहले ही एक साथ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड स्टेशन में जगह को देखते हुए कुछ बहुत ही मामूली फेरबदल भी किए गए हैं। प्राथमिक कारीडोर पर 15 नवंबर तक हर हालत में ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा ताकि डेढ़ माह में मेट्रो का कामर्शियल रन शुरू किया जा सके।

chat bot
आपका साथी