उन्नाव में ट्रैक पर चल रहे काम से कानपुर- लखनऊ रेल रूट ढाई घंटे बाधित रहा

उन्नाव में ब्लाक लेकर गिट्टी पैकिंग का काम होने के चलते गुरुवार को लखनऊ-कानपुर रूट का रेल यातायात करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। इसके चलते यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस रूट पर पहले भी काम के चलते यातायात बाधित रहता रहा है।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 04:46 PM (IST)
उन्नाव में ट्रैक पर चल रहे काम से कानपुर- लखनऊ रेल रूट ढाई घंटे बाधित रहा
उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर हो रहे काम के चलते कानपुर-लखनऊ रूप बाधित रहा।

उन्नाव, जेएनएन। गुरुवार दोपहर 2:25 बजे से अपराह्न 3:55 बजे तक मगरवारा में 90 मिनट का डाउन ट्रैक पर ब्लाक लेकर गिट्टी पैंकिंग का कार्य शुरू कराया गया। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर डाउन लाइन में आने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन करीब ढाई घंटे के लिए बाधित रहेगा। ब्लाक डाउन लाइन पर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से मगरवारा के बीच डब्ल्यूएसटी मशीन से गिट्टी पैकिंग कार्य कराने के लिए लिया गया है। ट्रेन प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ी है।

रेलपथ विभाग के सेक्शन इंजीनियर ने बताया कानपुर-लखनऊ रेल रूट के गंगापुल बायां किनारा स्टेशन से मगरवारा स्टेशन के मध्य सेमी हाई स्पीड ट्रैक, स्लीपर बिछाए जा रहे। कार्य लगभग 75 फीसद पूरा हो चुका है। जहां ट्रैक-स्लीपर बिछाए जा चुके हैं, वहां गिट्टी पैकिंग का कार्य कराया जा रहा। गुरुवार को दोपहर दो बजे के बाद ब्लाक मिलने पर गिट्टी पैकिंग का कार्य शुरू कराया गया। इसमें कानपुर से लखनऊ व उन्नाव होकर बालामऊ और रायबरेली की ओर आने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। डाउन में आने वाली ट्रेनें कानपुर सेंट्रल व गंगापुल बायां किनारा स्टेशन के मध्य रोकी गई। शाम करीब चार बजे तक कार्य पूरा होने के बाद रेल रूट बहाल हो सकेगा। रेलवे इंजीनियर के अनुसार रोकी गईं ट्रेन कॉशन देकर गंतव्य की ओर रवाना की जाएगी। कॉशन सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से मगरवारा स्टेशन के मध्य है। इसके बाद ट्रेन सामान्य गति से दौड़ेगीं। 

chat bot
आपका साथी